पाँचवीं और आठवीं की 2 दिन पहले ही जाँच लीं 22 हजार काॅपियाँ

30 मई तक दो सेंटरों में होना था मूल्यांकन, ऑनलाइन अंक दर्ज करने का काम शुरू, 5 जून को आएगा रिजल्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-29 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पाँचवीं और आठवीं की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों की काॅपियों का पुनर्मूल्यांकन चल रहा है। शिक्षकों को इस बार 30 मई तक का टारगेट दिया गया था कि शहर में जो दूसरे जिले की काॅपियाँ आई हैं उसकी जाँच करनी है। इसमें भी नियम था कि छात्रों को जो नंबर मिले हैं उससे कम नहीं होने चाहिए। शहर के दो सेंटरों रानी दुर्गावती स्कूल गढ़ा और एमएलबी कन्या शाला में मूल्यांकन शुरू हुआ। शिक्षकों ने भी पूरा जोर लगाया और लगभग 22 हजार काॅपियों की जाँच 28 मई तक पूरी कर ली। दो दिन पहले ही मूल्यांकन का काम लगभग पूरा होने के बाद अब ऑनलाइन अंक चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है।

जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा के अनुसार पाँचवीं की 9105 से ज्यादा और आठवीं कक्षा की 13082 से ज्यादा काॅपियाँ पुनर्मूल्यांकन के लिए आई हैं। इन काॅपियों को जाँचने के लिए लगभग 80 शिक्षक लगाए गए थे। जिन्होंने लगभग 22 हजार कॉपियों को जाँच लिया है। अब लगभग 2 सौ काॅपियाँ गणित विषय की बची हैं जिनका मूल्यांकन होना है। यह भी सोमवार को पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को छुट्टी के दिन भी मूल्यांकन जारी था। वहीं एक ब्लॉक की काॅपियाँ दूसरे ब्लॉक में भेजी गई थीं और शहरी क्षेत्र की काॅपियाँ किसी अन्य जिले में गई हैं और दूसरे जिले की काॅपियाँ जबलपुर आई हैं जिनका मूल्यांकन पूरा हो गया है। अब 5 जून को रिजल्ट घोषित करने की तैयारी चल रही है।

Tags:    

Similar News