जबलपुर: 102 केंद्रों में बैठे 18793 छात्र, 347 अनुपस्थित
- हिन्दी विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा शुरू
- सुबह पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के अधिकारी थानों में पहुँचे और फिर पूरी प्रक्रिया के साथ प्रश्न पत्रों को स्कूलों तक लाया गया
- पूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पेपर खोले गए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हिन्दी विषय के पर्चे के साथ मंगलवार को बारहवीं की परीक्षा शुरू हो गई। जिले में बनाए गए कुल 102 केंद्रों में 18793 छात्र शामिल हुए। गौर करने वाली बात यह है कि 347 छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुँचे। बहरहाल, सभी केंद्रों में परीक्षा सामान्य तरीके से पूरी हुई।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा के लिए प्रशासनिक तौर पर पुख्ता इंतजाम जुटाए गए। सुबह पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के अधिकारी थानों में पहुँचे और फिर पूरी प्रक्रिया के साथ प्रश्न पत्रों को स्कूलों तक लाया गया।
पूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पेपर खोले गए। हर केंद्र के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा।
ठंडक बढ़ी तो न मोजे उतरवाए गए, न जैकेट
हायर सेकेंडरी परीक्षा की शुरुआत पर एसडीएम के मार्गदर्शन में गठित उड़न दस्ता दल द्वारा अलग-अलग स्कूलों में निरीक्षण किया गया।
परीक्षा प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर एवं उनकी टीम ने सीएम राइज स्कूल रांझी, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांझी, सेंट जोसेफ हाई सेकेंडरी स्कूल रांझी, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सदर, एपीएन हाई सेकेंडरी स्कूल सदर सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
खास बात यह है कि रांझी शाला में अधिक ठंडक महसूस होने पर एसडीएम ने छात्रों के स्वेटर, जैकेट, जूते-मोजे अच्छे से चैक करवाए फिर उन्हें पहने रहकर परीक्षा देने की रियायत दी।