टपकती छत के नीचे हो रहा मरीजों का इलाज

निधि के अभाव में अटका है नए भवन का निर्माण कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-19 07:14 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। देवरी शहर में ग्रामीण अस्पताल संचालित है लेकिन इमारत इतनी जीर्ण हो चुकी है कि मजबूूरन कार्यरत डाक्टर इसी जीर्ण इमारत में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जबकि जीर्ण इमारत परिसर में ही पिछले डेढ़ वर्षो से अधिक नए अस्पताल इमारत का निर्माण कार्य शुरू है लेकिन शासन द्वारा समय पर निधि नहीं दिए जाने के कारण इमारत का काम पूरा नहीं हो सका है।

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद व गरीब मरीज सरकारी अस्पताल में ही प्राथमिक इलाज कराते हैं। नागरिकों को तहसील स्तर पर ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो इसके लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय में ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण शासन द्वारा किया गया है। देवरी शहर में भी ग्रामीण अस्पताल संचालित है। लेकिन इमारत जीर्ण होने के कारण शासन ने नई इमारत तैयार करने के लिए मंजूरी दी। मंजूरी मिलते ही पिछले डेढ़ वर्षो से इसी अस्पताल परिसर में नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। लेकिन समय पर पूरी निधि नहीं मिलने के कारण इमारत मंे चल रहे अनेक कामों को रोक दिया गया है। यही एक कारण है कि समय पर नई इमारत का पूरा काम नहीं हो पाया है। मजबूरन कार्यरत डाक्टरों को जान को जोखिम में डालकर जीर्ण इमारत में ही मरीजो का उपचार करना पड़ रहा है। जीर्ण इमारत से मरीजो पर छतो से पानी टपक रहा है। टपकते हुए पानी को रोकने के लिए ग्रामीण अस्पताल प्रशासन ने इमारत के छतों को प्लास्टिक से ढंक दिया गया है। इस तरह की स्थिति देवरी ग्रामीण अस्पताल मंे प्रत्यक्ष रूप में देखी जा सकती है।

 

Tags:    

Similar News