नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व में पाए गए 423 बायसन
तेजी से बढ़ने लगी है संख्या
Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-19 11:34 GMT
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व में 13 बाघों के साथ बायसन (जंगली भैसाें) की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वन्यजीव विभाग की ओर से विगत 5 मई को की गई वन्यजीव गणना में कुल 423 बायसन पाए गए। यहां बता दें कि नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 13 बाघों का अस्तित्व है। जब पर्यटक इस टाइगर रिजर्व में बाघों के दर्शन के लिए पहुंचते है तो अधिकांश पर्यटकों को बाघ की एक झलक भी दिखाई नहीं देती, बल्कि बायसन (जंगली भैसा) के दर्शन जंगल सफारी के दौरान कई बार होते हंै। यहां तक कि अभयारण्य से सटे प्रादेशिक वन विभाग के जंगलों में राहगीरों को जंगली भैसें दिखाई देते हंै।