23 हजार 937 किसानों ने पूरी नहीं की ई-केवाइसी की प्रक्रिया

पीएम किसान निधि का लाभ उठाने के लिए प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 11:48 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में योजना की चौदहवीं किश्त हाल ही में प्रधानमंत्री के हाथों वितरित की गई है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने वाले पात्र लाभार्थी किसानों को ई-केवाइसी एवं बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है। जिले में 23 हजार 937 किसानों ने अब तक ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है। जबकि 13 हजार 257 किसानों ने अपने बैंक खातों से आधार कार्ड संलग्न नहीं किया है। जिसके कारण वे इस योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। इसलिए जिन किसानों ने अब तक ई-केवाइसी एवं बैंक खाते आधार कार्ड से नहीं जोड़े है वे तत्काल जल्द से जल्द ई-केवायसी एवं आधार कार्ड बैंक खातों से सलग्न करने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही राज्य शासन की नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना का लाभ देना संभव होगा। यह आह्वान जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे ने किसानों से किया है।

Tags:    

Similar News