मधुमक्खियों के हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर पहुंची दो पर

  • किसानों और खेतिहर मजदूरों में दहशत
  • धान की रोपाई प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-05 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । गोरेगांव थानांतर्गत ग्राम कुरहाडी के खेत परिसर में धान की रोपाई करने वाले किसान व खेतिहर मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से महिला मजदूर सुमन आनंदराव आमदे की मृत्यु हो गई थी। यह घटना 2 अगस्त को सामने आई थी। घटना में फिर एक घायल खेत मालिक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक का नाम लक्ष्मीचंद पटले बताया गया है। इस घटना से किसान व खेत मजदूरों में दहशत होकर धान के रोपाई के कार्य प्रभावित हो गए हैं। य बता दें कि कुरहाडी निवासी खेत मालिक लक्ष्मीचंद पूरनलाल पटले के खेत में धान की रोपाई का कार्य शुरू था। लेकिन अचानक मधुमक्खियों ने धान रोपाई करने वाले मजदूर व किसानों पर हमला कर दिया। घटना में सुमन आनंद आमदे, खेत मालिक लक्ष्मीचंद पटले, अंकित लक्ष्मीचंद पटले, ज्ञानीराम उइके, माया आमदे, मंदा आमदे, प्रमिला चौधरी घायल हो गए थे। उपचार के दौरान 2 अगस्त को सुमन आमदे की मृत्यु हो गई थी और लक्ष्मीचंद पटले व पुत्र अंकित लक्ष्मीचंद पटले की हालत चिंताजनक होने से आगे के उपचार के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल मंे भेजा गया था जहां पर उपचार चल रहा था कि 4 अगस्त को लक्ष्मीचंद पटले ने दम तोड दिया। वहीं अन्य घायल खतरे के बाहर बताए गए है। घटना की जानकारी कुरहाडी ग्राम में पहुंचते ही मातम छा गया। वहीं इस घटना से किसान व खेत मजदूरो में दहशत निर्माण होने से धान की रोपाई करने के लिए हर कोई डरने लग गया है। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए इस तरह की मांग जिप सदस्य शैलेश नंदेश्वर, सामाजिक कार्यकर्ता विजय राणे, पूर्व पंस उपसभापति सुरेंद्र बिसेन, पुलिस पटेल हेमराज सोनवाने, ग्रापं सदस्य संजय आमदे तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांे ने की है। 

Tags:    

Similar News