इटियाडोह का जलभंडारण 75 फीसदी से अधिक हुआ
कृषि कार्यों में आयी तेजी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । गत दिनों हुई निरंतर बारिश के कारण जिले के जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शुक्रवार,4 अगस्त को पहली बार अर्जुनी मोरगांव तहसील के इटियाडोह जलाशय का जल भंडारण 75 फीसदी को पार कर गया है। जिससे किसानों के साथ ही प्रकृति प्रेमियों एवं पर्यटकों में खुशी की लहर है। बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग गोंदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार, 4 अगस्त को सुबह 6 बजे तक जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील में स्थित इटियाडोह जलाशय में 75.68 प्रतिशत, देवरी तहसील के सिरपुरबांध में 66.62 प्रतिशत, सालेकसा तहसील के कालीसराड़ बांध में 69.00 प्रतिशत तथा पुजारीटोला बांध में 67.35 प्रतिशत उपयुक्त जलभंडारण दर्ज किया गया। इसके अलावा मध्यप्रदेश के संजय सरोवर में 66.71 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले में बुधवार, 2 अगस्त की रात से शुरू रिमझिम बारिश का िसलसिला शुक्रवार, 4 अगस्त को दिनभर जारी रहा। भले ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही हो, लेकिन लगातार बारिश के कारण जिले का मौसम सुहाना हो गया है। इधर, लगातार बारिश से खेतों में पानी भर जाने के कारण धान की रोपाई के कार्य में तेजी आयी है। इसे देखते हुए आगामी 8 से 10 दिनों में जिले में धान की रोपाई का काम शत-प्रतिशत पूरा हाेने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। शुक्रवार को सुबह से गोंदिया शहर सहित जिले के अधिकांश स्थानों पर रूक-रूककर बारिश शुरू है। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अर्थात 4 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जिले में कुल मिलाकर 25.3 मिमी औसतन बारिश रिकार्ड की गई। तहसीलवार प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील में 36.3 मिमी, आमगांव में 31.5 मिमी, तिरोड़ा में 28.6 मिमी, गोरेगांव में 20.7 मिमी, सालेकसा में 24.0 मिमी, देवरी में 22.4 मिमी, अर्जुनी मोरगांव में 11.1 मिमी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में 24.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान जिले में सर्वाधिक 36.3 मिमि बारिश गोंदिया तहसील में एवं सबसे कम 11.1 मिमी बारिश अर्जुनी मोरगांव तहसील में दर्ज की गई।