बिजली कटतेे ही आमगांव नप ने जमा करवाए 39 लाख रुपए
जलापूर्ति खंडित होने से परेशान होते रहे लोग
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव नप सहित आमगांव एवं सालेकसा तहसील के 48 गांवों एवं कस्बों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करनेवाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तुमड़ीटोला स्थित डब्ल्यूटीपी केंद्र एवं रुंगाटोला में स्थित जलशुद्धिकरण केंद्र की बिजली आपूर्ति महावितरण द्वारा बिजली बिल बकाया होने के कारण 22 अगस्त को खंडित कर दी गई थी। जिसके कारण 23 अगस्त को अनेक गांवों को जलापूर्ति नहीं हो पाई। समस्या की गंभीरता को देखते हुए आमगांव नप ने तुरंत हरकत में आकर 39 लाख 74 हजार 12 रुपयों की जल कर की बकाया राशि का भुगतान कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जिप गोंदिया को कर दिया गया। जिसके कारण अब तत्काल खंडित विद्युत आपूर्ति शुरू किया गया । आमगांव नगर परिषद की ओर से इस संबंध में 22 अगस्त को ही उपविभागीय अभियंता ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग जिप देवरी को राशि का भुगतान किए जाने की जानकारी देने के साथ ही नप आमगांव में शामिल 8 गांवों की जलापूर्ति बंद न करने के संबंध में पत्र भी दिया गया। जिसमें कहा गया कि नप आमगांव में समाविष्ट 8 गांवों को बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति की जाती है। लेकिन प्रादेशिक जलापूर्ति योजना के बिल प्रतिमाह नहीं मिलने के कारण बिल भरना संभव नहीं हुआ। बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की बकाया राशि का बिल नप को 15 अगस्त 2023 को प्राप्त हुआ। जिसका भुगतान कर दिया गया है। नप द्वारा एक साथ लगभग 40 लाख रुपयों का भुगतान कर दिए जाने के बाद अब तत्काल विद्युत आपूर्ति फिर से शुरू होने के साथ ही आमगांव, बनगांव, रिसामा, माल्ही, पदमपुर, कुंभारटोली, बिरसी एवं किडंगीपार आदि गांव जो आमगांव नप में समाविष्ट है वहां जलापूर्ति शुरू हो गई है।