केवल शासन की ओर से निर्धारित स्कूल बसों का ही उपयोग करें

स्कूल बस सुरक्षा समिति की बैठक में किया गया मार्गदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-30 13:03 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला पुलिस अधीक्षक निखील पिंगले की अध्यक्षता में  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कान्फ्रेस हॉल में जिला स्कूल बस सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजवर्धन करपे ने शाला एवं महाविद्यालयों की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन करते हुए यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए केवल शासन द्वारा निर्धारित स्कूल बसों का ही उपयोग किया जाना चाहिए। अन्य किसी भी वाहन से विद्यार्थियों को स्कूल तक न लाया जाए इसकी स्कूल प्रशासन को सावधानी बरतनी होगी। उसी प्रकार स्कूल बस के वाहन चालक एवं परिचालक के चरित्र के संबंध में पुलिस विभाग से जांच पड़ताल करें। यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक जयेश भांडारकर ने कहा कि जिस स्कूल बस में 12 से अधिक विद्यार्थी हो वहां बस में महिला परिचालक रखी जानी चाहिए और उन्हें विद्यार्थियों को बस में चढ़ते-उतरते समय बस से नीचे उतरकर उनकी मदद करनी चाहिए। जिससे बस चालक यदि बस को आगे पीछे करें तो कोई दुर्घटना घटित न हो।  उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने की बात भी कहीं। बैठक में उपस्थित शाला प्रतिनिधियों ने भी उनके समक्ष निर्माण होने वाली समस्याओं की जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनके निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, एसटी महामंडल के विभागीय नियंत्रक के साथ ही गोंदिया शहर एवं जिले की शाला एवं महाविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News