जलापूर्ति योजना पर करोड़ों खर्च फिर भी हवा उगल रहे नल

  • जलापूर्ति योजना पर करोड़ों खर्च
  • फिर भी हवा उगल रहे नल
  • विभाग को अवगत करवाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-06 12:08 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री पेयजल योजना का लाभ अबतक गांववालों को नहीं मिला। मुरदोली के ग्रामवासियों को करोेड़ों रुपए की लागत से तैयार की गई योजना का लाभ अबतक नहींं मिला, यहां नल लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है। बूंद-बूंद के लिए मुरदोलीवासी तरस रहे हैं। इस संदर्भ मेें जानकारी दी गई कि मुरदोली ग्राम में दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री पेयजल योजना के माध्यम से जलापूर्ति योजना का काम पूरा किया गया था। बताया गया कि इस काम को पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपए से अधिक की निधि खर्च की गई। ग्रामवासियों को शुद्ध जलापूर्ति के लिए हर घर में नल लगाए गए हैं, लेकिन नलों में पानी ही नहीं आ रहा है। जब ग्रामीणों से पूछा गया, तो ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की टंकी पिछले 2 वर्ष से बनी हुई है, लेकिन टंकी में पानी न होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, न ही संबंधित विभाग के अधिकारी सुध ले रहे हैं। शुद्ध जलापूर्ति के लिए दूसरा कोई स्त्रोत नहीं होने के कारण ग्रामीणों को हैंड पंप व कुओं के पानी से ही प्यास बुझानी पड़ रही है।

विभाग को अवगत करवाया

सशेंद्र भगत, जिप सदस्य के मुताबिक जलापूर्ति योजना बनकर तैयार है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। अभियंता से संपर्क किया जाता है, तो उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता। इसलिए सोमवार को इस विषय को लेकर जलापूर्ति विभाग तथा जिप की सर्वसाधारण सभा को अवगत करा गया है।


Tags:    

Similar News