शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन सवा लाख विद्यार्थियों को मिलेगी किताबें

  • समग्र शिक्षा अभियान के तहत शुरू कर दी तैयारियां
  • शैक्षणिक सत्र के पहले दिन
  • सवा लाख विद्यार्थियों को मिलेगी किताबें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 14:18 GMT

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सरकारी जिला परिषद स्कूलाें में कक्षा 8वीं तक शिक्षा का पाठ पढ़नेवाले विद्यार्थियाें को शिक्षासत्र के पहले ही दिन किताबें मिलें। इसके लिए गोंदिया जिप शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा अभियान में युद्ध स्तर पर एक माह पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षा सत्र के पहले दिन अर्थात 30 जून को जिले के सवा लाख विद्यार्थियों के हाथों में किताबें देकर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न रहे इस उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार कानून अमल में लाया गया है। इस अधिकार के तहत कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक सरकारी तथा अनुदानित शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। सरकारी व अनुदानित शालाओं में शिक्षा का पाठ पढ़नेवाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें व गणवेश के साथ भोजन भी दिया जाता है। लेकिन किताबें तथा गणवेश स्कूल शुरू होने के बाद भी कई दिन तक विद्यार्थियों को वितरित नहीं किए जाते। ऐसी स्थिति कई बार देखी जाती है। लेकिन इस वर्ष जिप शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र के पहले ही दिन विद्यार्थियों के हाथों में किताबें देकर उनका स्वागत किया जाए, इसके लिए पिछले एक माह से तैयारियां शुरू कर दी है।

बताया गया है कि कक्षा पहली से 8वीं तक 1 लाख 30 हजार 180 विद्यार्थियों की संख्या है। इन विद्यार्थियों को शिक्षासत्र के पहले दिन अर्थात 30 जून को किताबों का वितरण करना है। इसके लिए प्रत्येक तहसील के शिक्षा विभाग को किताबों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किताबों का वितरण करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। 

Tags:    

Similar News