जंगली हाथियों ने 32 किसानों की उजाड़ दी फसलें
मौके पर पहुंचा वन अमला किसानों और नागरिकों में दहशत
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन दहाड़े जंगली हाथियों ने देसाईगंज वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले डोंगरगांव (हलबी) से सटे खेत परिसर में प्रवेश करते हुए कुल 32 िकसानों की फसलों को तहस-नहस कर दिया। इस बीच खेत में लगाए गए कृषि पंप को भी हाथियों ने क्षति पहुंचायी। घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार दोपहर से नुकसानग्रस्त खेतों में पहुंचकर वनविभाग की टीम ने पंचनामा शुरू किया है। जंगली हाथियों का झुंड गांव परिसर में होने के कारण अब डोंगरगांव के नागरिक दहशत में आ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम से ही जंगली हाथियों के झुंड ने देसाईगंज वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले डोंगरगांव (हलबी) परिसर में अपना डेरा लगाया है। मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने कुल 17 किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। वहीं बुधवार को दिन दहाड़े इसी गांव के कुल 15 किसानों के खेतों में हाथियों ने उपद्रव मचाया। गांव के कुल 32 किसानों की फसल हाथियों ने उजाड़ दी जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच हाथियों ने एक खेत में लगाए गए कृषि पंप को भी क्षति पहुंचायी। बुधवार की दोपहर वनविभाग की टीम ने खेतों में पहुंचकर पंचनामा किया। इस समय िवहिरगांव के क्षेत्र सहायक के. पी. अंबादे, डोंगरगांव के वनरक्षक डी. जे. गेडाम, आर. आर. नारनवरे, जयंत भोयर, सदानंद खरवडे, मधुकर शेंडे, पिरखान पठान, प्रशांत मेश्राम, देवेंद्र धनबाते, गौतम शेंडे, रवि डोलारे, कालाराम दुधकुंवर, जयदेव शंभरकर आदि वन कर्मचारी उपस्थित थे।