दहशत: हाथियों ने फिर उजाड़ दी सैकड़ों एकड़ में लगी धान
हाथ आई फसल जाने से किसान चिंतित
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। खरीफ सत्र के करीब साढ़े तीन महीनों तक अपने खेतों में पसीना बहाने वाले अन्नदाता किसानों की धान फसल अब पूरी तरह तैयार होने लगी है। अाने वाले दहशरे पर धान कटाई का कार्य आरंभ होगा। लेकिन इसी दौरान जंगली हाथी धान की फसलों बर्बाद कर रहे हैं। किसानों के हाथ से निवाला छिनते दिखायी दे रहा है। तहसील के विभिन्न गांवों में पिछले तीन माह से जंगली हाथियों ने उधम मचाए रखा है। पिछले 2 दिन में हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के भगवानपुर, शिरपुर, अरततोंडी गांव से सटे सैकड़ों एकड़ खेत में पहंुचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले दो वर्ष में जंगली हाथियों के झुंड ने धानोरा, कुरखेड़ा, कोरची, आरमोरी, देसाईगंज तहसील के विभिन्न गांवों में नुकसान कर रहे हैं। झुंड में हाथियों की संख्या तकरीबन 25 हैै। देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले कुरखेड़ा, देसाईगंज और आरमोरी तहसील के गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है। शनिवार और रविवार की रात हाथियों के झुंड ने कुरखेड़ा तहसील के भगवानपुर, अरततोंडी और शिरपुर गांव परिसर की धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। सुबह वनविभाग की टीम ने भगवानपुर समेत शिरपुर और अरततोंडी के नुकसानग्रस्त खेतों में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया।