दहशत: हिंदेवाड़ा के जंगल में मिले नक्सली बैनर

इसके पहले 28 पन्नों का पर्चा किया था जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-22 10:01 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले की भामरागढ़ तहसील के धोडराज उपुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हिंदेवाड़ा जंगल परिसर में नक्सलियों का बैनर पाया गया। सी-60 जवानों ने नक्सल खोज अभियान के दौरान उक्त बैनर को जब्त कर लिया है। नक्सलियों ने इस बैनर के माध्यम से आगामी 27 सितंबर तक माअोवादी संगठन की वर्षगांठ मनाने की अपील आम नागरिकों से की है। बता दंे कि, नक्सलियों ने हाल ही में अपने संगठन की 19वीं वर्षगांठ पर 28 पन्नों का पर्चा जारी करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाए थे। वहीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 21 से 27 सितंबर की कालावधि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान भी किया गया था। इस बीच सप्ताह के पहले ही दिन गुरुवार को नक्सलियों का बैनर पाए गए। नक्सलियों ने अपने बैनर के माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया है। इस बैनर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ऐसा उल्लेख किया गया है। सी-60 जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है।

Tags:    

Similar News