साहब ने ऑफिस को ही बना दिया बेडरूम, जाति जांच प्रमाणपत्र देखने का है काम

सख्त कार्रवाई करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-05 10:16 GMT

 डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । सरकारी अधिकारियों के कार्यालय को सभी सुविधाओं से लैस बनाने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर निधि खर्च की जाती है। लेकिन कुछ अधिकारी सरकारी कार्यालयों को खुद की सम्पत्ति मान रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गड़चिरोली के जाति जांच प्रमाणपत्र समिति के कार्यालय में उजागर हुआ है। इस समिति के उपायुक्त देवसुदन धारगावे ने कार्यालय में ही निवासस्थान बना दिया है। कार्यालय के भंडार कक्ष में उन्होंने आराम करने के लिए 2 बेड के साथ विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी कराई है। इस मामले में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चौधरी ने संबंधित कार्यालय पहुंचकर स्थिति की समीक्षा करने पर उपायुक्त धरगावे कार्यालय में नदारद पाये गये। लेकिन कार्यालय में बना उनका निवासस्थान स्पष्ट रूप से दिखायी दिया। चौधरी ने इस मामले में गड़चिरोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर अधिकारी धारगावे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही इस संदर्भ में राज्य के विपक्षी नेता विजय वडेट्‌टीवार से भी शिकायत करने की जानकारी चौधरी ने एक पत्र परिषद में दी है। पत्र परिषद में चौधरी ने बताया कि, जाति जांच प्रमाणपत्र समिति के उपायुक्त धारगावे पर सरकार ने गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले का कार्य सौंपा है।

सप्ताह का पहला दिन होने के बाद भी अधिकारी धारगावे सोमवार को अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये।

कार्यालय में जांच करने पर उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के बारे में किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी को सूचित नहीं किया था। 3 दिन चंद्रपुर, 2 दिन गड़चिरोली और 2 दिन वे नागपुर में रहने का आरोप चौधरी ने लगाया है। जाति जांच प्रमाणपत्र कार्यालय में हर दिन विद्यार्थी पहुंचकर प्रमाणपत्र के लिए आवेदन पेश करते हंै। लेकिन कार्यालय के मुखिया ही कार्यालय में अनुपस्थित रहने से विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकारी कार्यों में कोताही बरतने के साथ उपायुक्त धारगावे ने एक नया कारनामा भी कर दिया है। उन्होंने अपने कार्यालय के भंडार कक्ष को ही अपना निवासस्थान बना दिया है। सरकार द्वारा उन्हें घर किराया भत्ता देय है। बावजूद इसके उन्होंने किसी भी वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति बिना अपने कार्यालय में ही निवासस्थान बना दिया है। सरकार से घर किराया भत्ता लेने के बाद भी कार्यालय में ही निवासस्थान बनाने से उनके द्वारा सरकार को फंसाने का आरोप भी चौधरी ने लगाया है। इस कारण इस मामले की जांच कर उपायुक्त धारगावे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रमेश चौधरी ने की है। चौधरी ने इस संदर्भ में पुलिस थाना में शिकायत करने के साथ राज्य के विपक्षी नेता विजय वडेट्‌टीवार से भी शिकायत की है।

मैं अभी सफर में हूं
इस संदर्भ में उपायुक्त देवसुदन धारगावे की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, वे वर्तमान में यात्रा में हैं। इस संदर्भ में उन्होंने बाद में जानकारी देने की प्रतिक्रिया दी।

Tags:    

Similar News