बसों में टपक रहा पानी, चालक के एक हाथ में छाता दूसरे में स्टेअरिंग लेकर बस चलाते वीडियो वायरल
- अहेरी डिपो की बस का मामला
- सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। देश चांद पर पहुंचकर नये-नये इतिहास बना रहा है लेकिन आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की स्थिति अब तक बदल नहीं पायी है। गुरूवार से वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर राज्य परिवहन निगम की पोल खोलकर रख दी है। अहेरी बस डिपो की एक बस में वाहन चालक एक हाथ में छाता तो दूसरे हाथ से स्टेअरिंग कंट्रोल करते पाया गया। मूसलाधार बारिश के बीच भंगार बस की छत टपकने के कारण बस चालक को अपने साथ यात्रियों की जान हथेली पर रखकर ऐसा करना पड़ा। इस दौरान बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान अटकी रही। उल्लेखनीय यह हैं कि, गत दिनों एसटी बस की छत उड़ने के मामले में रापनि ने गड़चिरोली के अभियांत्रिकी विभाग को निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई होने के बाद भी डिपो की बसों को सुधारा नहीं जा रहा है। जिससे आश्चर्य व्यक्त हो रहा है।
बताया जाताहै कि गड़चिरोली जिले में रापनि के गड़चिरोली और अहेरी में बस डिपो कार्यरत है। दोनों डिपो अंतर्गत 300 से अधिक बसों का संचालन किया जाता है। मात्र इनमें से अधिकांश बसें भंगार अवस्था में पहुंच गयी है। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बारिश के दिनों में छाता खोलकर बैठना पड़ता है। गत दिनों मूसलाधार बारिश के बीच चालक को एक हाथ से वायपर तो दूसरे हाथ से स्टेअरिंग को नियंत्रित करना पड़ा था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री व अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने बसों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार से पत्र व्यवहार करने का अाश्वासन दिया था। लेकिन अब तक इस दृष्टि से कोई सख्त कदम उठाए नहीं गये हैं। इसी कारण गुरूवार को भी भंगार बस का एक वीडियो सोशल मीड़िया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में मूसलाधार बारिश के बीच चालक के एक हाथ में छाता तो दूसरे से स्टेअरिंग कंट्रोल करते देखा जा रहा है। उल्लेखनीय यह हैं कि, इस दौरान बस में दर्जनों की संख्या में यात्री सवार थे। बस चालक ने स्वयं को भीगने से बचाने के लिए यह सब कुछ किया, लेकिन इस दौरान यात्रियों की सांस अटकी रहीं। भंगार बसों को बदलकर तत्काल नई बसें उपलब्ध कराने की मांग अहेरी उपविभाग के नागरिकों द्वारा की जा रही है।