Gadchiroli News: जंगली हाथियों ने गड़चिरोली के पोर्ला वनपरिक्षेत्र में जमाया डेरा
- धान के ढेर को जंगली हाथियों ने तहस-नहस किया
- भारी संख्या में किसानों का नुकसान
- क्षेत्र के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल
Gadchiroli News जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले दो सप्ताह से पोर्ला वनपरिक्षेत्र में अपना डेरा जमाया है जिसकी वजह से पोर्ला वनपरिक्षेत्र के तहत आनेवाले अनेक किसानों के धान के ढेर को जंगली हाथियों ने तहस-नहस कर उत्पात मचाया है जिसमें भारी संख्या में किसानों का नुकसानहुआ है।
जंगली हाथियों के झुंड ने देलोड़ा, चुरचुरा, वसा, पोर्ला, नवरगांव फिर वसा चक नं.2 में धान के ढेरों को ध्वस्त किया था। वसा चक नं. 2 में उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड पोर्ला वनपरिक्षेत्र में ही विचरण कर रहा है। जिसके चलते इस क्षेत्र के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल है। यहां बता दें कि, पिछले 3 वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले में विचरण कर रहा है। हाथियों को कुरखेड़ा, कोरची, देसाईगंज, आरमोरी, धानोरा और गड़चिरोली तहसील के खेतों में पर्याप्त भोजन उपलब्ध होता है। इस वजह से जंगली हाथियों ने गड़चिरोली जिले में अपना डेरा जमाया है। लेकिन वनविभाग और राज्य सरकार द्वारा अबतक जंगली हाथियों के लिए आरक्षित जगह उपलब्ध नहीं की गई है। जिसके चलते किसानों समेत अनेक नागरिकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है।
जिले के अनेक नुकसानग्रस्त किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। जिससे किसानों समेत जिले के नागिरकों में वनविभाग के प्रति रोष व्याप्त है। जंगली हाथियों का झुंड खरीफ और रबी दोनों सीजन में खेतों में उत्पात मचाकर किसानों का नुकसान करता है। जिसकी वजह से किसान वित्तीय संकट से जुझ रहे है। जंगली हाथियों का तत्काल बंदोबस्त किया जाएं, ऐसी मांग किसानों समेंत नागरिकाें द्वारा की जा रही है।