कार्रवाई: जमगांव के जंगल से 1.68 लाख की नकली देशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-16 12:24 GMT

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता हाथ आयी हैं। विभाग के अधिकारियों ने गड़चिरोली तहसील के पोटेगांव-कोटमी मार्ग पर स्थित जमगांव जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 68 हजार रुपयों की नकली देसी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अक्षय खोब्रागडे बताया गया है। 

बता दें कि, गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू है। बावजूद इसके जिलेभर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू है। इसी में कुछ तस्करों द्वारा जिले में नकली शराब पहुंचायी जा रही है। गांव-गांव में इसकी बिक्री खुलेआम हो रही हैं। इसी तरह नकली शराब पोटेगांव-कोटमी मार्ग पर स्थित जमगांव जंगल में छुपाकर रखने की जानकारी मिलते ही गड़चिरोली के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में जमगांव जंगल परिसर से देशी शराब की कुल 48 पेटी जब्त की। कार्रवाई में आरोपी अक्षय खोब्रागडे नामक शराब को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आबकारी विभाग के अधीक्षक संजय पाटील के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक टी. बी. शेख, दुयम निरीक्षक सी. बी. भगत, सहायक दुयम निरीक्षक जी. पी. गजभिये, वी. पी. शेंदरे आदि ने की। विभाग की इस कार्रवाई से जिले में नकली शराब पहुंचाने वाले शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News