लाखों रुपए का 29 ड्रम महुए का सड़वा बरामद
ग्रामीणों ने की छापा मार कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूर बाम्हणी ग्राम पंचायत के तहत आने वाले मोहडोंगरी-भगवानपुर परिसर में इन दिनों बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री शुरू है। गांव परिसर से सटे खेतों में अवैध रूप से शराब की भट्ठी शुरू होने की जानकारी मिलते ही संतप्त नागरिकों ने शराब भटि्ठयों पर धावा बोला। इस समय नागरिकों ने यहां शराब की भट्ठी पर लाखों रुपयों का 29 ड्रम महुआ सड़वा बरामद किया। इसके बाद गड़चिरोली पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहडोंगरी-भगवानपुर परिसर में पिछले अनेक दिनों से शराब की बिक्री चल रही है। यह गांव गड़चिरोली-धानोरा राष्ट्रीय महामार्ग पर होने के कारण हर दिन बड़ी संख्या में शराबियों का यहां तांता लगा रहता है। जिससे गांव की शांति व सुव्यवस्था भंग होने लगी है। ग्रामीणों ने इसके पूर्व अनेक बार पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव की शराब बिक्री पर लगाम कसने की मांग की थी। मात्र शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने से गांव में शराब का व्यापार फल-फूल रहा है। इसी कारण संतप्त हुए ग्रामीणों ने गांव से सटे खेत परिसर में शुरू शराब की भटि्ठयों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कुल 29 ड्रम महुआ सड़वा जब्त किया गया। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त माल की कीमत लाखों रूपये बताई गयी है। ग्रामीणों की इस कार्रवाई से संबंधित शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है। नागरिकों ने गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।