Dhule News: कर्मचारी ने लगाई बैंक में सेंध, गिरवी रखे आभूषणों पर उठाई रकम - मामला दर्ज

  • करीब 56 लाख के सोने के आभूषण गिरवी रखवाकर धोखाधड़ी
  • निजी बैंक के गोल्ड लोन विभाग के रिलेशनशिप अधिकारी की करतूत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-27 15:12 GMT

Dhule News : जिले के ग्राम वरखेड़ी की एक महिला से करीब 56 लाख के सोने के आभूषण गिरवी रखवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। उन जेवरों में सवा छह लाख रुपए के आभूषण छुड़वाकर निजी बैंक के गोल्ड लोन विभाग के रिलेशनशिप अधिकारी ने गबन को अंजाम दिया। जिससे निजी फाइनेंस कंपनियां और बैंकिंग क्षेत्र में में हड़कंप मच गया है। मामला पारोला रोड पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक का है। इस मामले में बैंक के गोल्ड लोन रिलेशनशिप ऑफिसर के खिलाफ आजादनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली नंदकिशोर पाटील (निवासी राशन दुकान के पास, गुजरवाड़ा, वरखेड़ी) की शिकायत पर संदिग्ध प्रवीण जोंधले जो बैंक में गोल्ड लोन रिलेशनशिप ऑफिसर के रूप में कार्यरत था। उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वैशाली पाटील के पति से संपर्क बढ़ाकर झूठा आश्वासन दिया कि वार्षिक आधार पर स्वर्ण ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक की एक विशेष योजना है। जिसके तहत वार्षिक आधार पर लोन दिया जाता है। इस वजह से वैशाली पाटील और उसके पति ने प्रवीण जोंधले की बातों पर विश्वास करते हुए 8 ग्राम सोने की चेन, 58 ग्राम का सोने का रानीहार, 48 ग्राम सोने के दो मंगलसूत्र, 14 ग्राम की एक मंगलपोत ऐसे कुल 128 ग्राम सोने के आभूषण बैंक में बतौर जमानत रखवाये थे और लोन लिया।

जोंधले ने इसके बाद बैंक की फर्जी, जाली गोल्ड लोन रसीदें और बैंक का लेटर तैयार किए और कुल अनुमानित 57 लाख रुपये के सोने के आभूषणों में लगभग 6.25 लाख के सोने के आभूषणों को बैंक से निकालकर हेराफेरी की। मामला उजागर होने पर आजाद नगर पुलिस थाने में आर्थिक अपराध पंजीबद्ध किया गया। उल्लेखनीय है कि पहले भी शहर एवं जिले के कुछ सह. बैंकों एवं निजी बैंकों में सहित सरकारी बैंकों में भी कर्मचारियों के काले कारनामें सामने आए थे।

Tags:    

Similar News