चोरी का खुलासा, कैंसर के इलाज के लिए दामाद ने ससुराल में लगाई सेंध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम खुनाझिरकलां स्थित एक सूने आवास में सेंधमारी की वारदात सामने आई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रार्थिया के दामाद ने अपनी गैंग के साथ मिलकर चोरी की थी। आरोपी दामाद कैंसर से पीडि़त है। जिसे इलाज और ऑपरेशन के लिए रुपयों की जरुरत थी। इसी के चलते उसने अपने साथियों के साथ ससुराल में चोरी की थी। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

एएसपी संजीव उईके ने बताया कि १५ जुलाई की दोपहर खुनाझिरकलां निवासी ५० वर्षीय कुसुमबाई पति बाबूरावजी दाढ़े के सूने आवास से अज्ञात चोरों ने ५१ हजार रुपए नकद समेत लगभग ४ लाख ४० हजार रुपए के जेवर चुरा ले गए थे। घटना दिनांक को बाबूराव दाढ़े शहर से बाहर थे और कुसुमबाई बैंक के काम से चंदनगांव गई थी। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही मुरमारी निवासी २७ वर्षीय दुर्गेश पिता देवाराम सनरकर, प्रार्थिया के दामाद कोलाढाना निवासी ३५ वर्षीय मुकेश पिता गजानंद ठाकरे और एक नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल लिया है। आरोपियों के पास से नकदी समेत ४ लाख ४० हजार रुपए का मशरूका जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी ४५४, ३८० के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई गोपाल घासले, चौकी प्रभारी एकता सोनी, एएसआई अरविंद बघेल, सुरेन्द्र यादव समेत अन्य स्टाफ शामिल है।

आरोपी को संरक्षण देने वाला भी पहुंचा जेल-

आरोपी दुर्गेश सनरकर चोरी की वारदात के बाद चौरई के ग्राम केरिया निवासी दोस्त अजय पिता रामकुमार उईके (२३) के घर चला गया था। अजय ने चोरी के आरोपी दुर्गेश और चोरी का सामान अपने घर पर छिपाया था। पुलिस ने अजय के खिलाफ धारा २१२, ४११ के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News