छिंदवाड़ा: एक्शन मोड में पुलिस, एक दिन में १७ बदमाशों को किया तड़ीपार, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के है अपराधी
- एक्शन मोड में पुलिस, एक दिन में १७ बदमाशों को किया तड़ीपार
- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के है अपराधी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराने पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में है। पुलिस ने जिले के आदतन अपराधी और बदमाशों की लिस्ट तैयार कर ली है। समाज के लिए नासूर बन रहे इन बदमाशों की धरपकड़ के साथ जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के दौरान इनमें से १७ बदमाशों के तड़ीपार के आदेश जारी कर दिए गए है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधों में लिप्त बदमाशों की सूची जिला बदर के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह के समक्ष पेश की थी। शुक्रवार को इनमें से १७ बदमाशों का जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अब तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा का माल व नकदी जब्त-
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के साथ अलग-अलग चैक पाइंट पर एसएसटी दल ने ६८ लाख रुपए नकदी जब्त किए है। इसके अलावा ४ हजार ५०० लीटर शराब, ४ किलो ५०० ग्राम गांजा और ५७ लाख ५१ हजार रुपए कीमत का ८१० ग्राम सोना जब्त किया है। अभी तक टीमें १ करोड़ ४३ लाख रुपए से अधिक की जब्ती कर चुकी है।
यह बदमाश हुए जिला बदर-
- सुक्लूढाना निवासी पप्पू उर्फ मुकेश वर्मा को एक साल।
- सोनाखार निवासी निर्भय उर्फ भूरी वर्मा को छह माह।
- चांद नौलाझिर निवासी नेपाल रघुवंशी को छह माह।
- सिंगोड़ी निवासी सोएब उर्फ गुल्ला को छह माह।
- देहात के गंगई निवासी जित्तू उर्फ जितेन्द्र डेहरिया को चार माह।
- दमुआ माइनस निवासी राजगीर उर्फ कल्लू गोसाई को तीन माह।
- चांदामेटा वार्ड नम्बर १४ निवासी मंजीत सरवैया को तीन माह।
- बडक़ुही निवासी करन वाडिवा को तीन माह।
- अंतरबेल कॉलोनी निवासी दीपक साहू को तीन माह।
- उमरेठ के मोआरी निवासी रामलाल विश्वकर्मा को तीन माह।
- मेग्जीन लाइन परासिया निवासी करन परतेती को चार माह।
- मेग्जीन लाइन परासिया निवासी अर्जुन परतेती को तीन माह।
- नवेगांव सेल्टिया निवासी चैतू यदुवंशी को तीन माह।
- चांदामेटा बम्होडी निवासी सचिन कौरव को तीन माह।
- रावनवाड़ा शंकरगढ़ निवासी शिवम मालवीय को तीन माह।
- चंदनगांव पाठाढाना निवासी तनुज प्रजापति को तीन माह।
- चौरई निवासी आशीष सोनी को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है।