छिंदवाड़ा: गोली मारकर डकैती करने वाले पांच आरोपियों को उम्र कैद
- लोधीखेड़ा के ज्वेलरी व्यापारी भाइयों पर गोली चलाकर डकैती का सनसनीखेज ममला
- गोली मारकर डकैती करने वाले पांच आरोपियों को उम्र कैद
डिजिटल डेस्क, सौंसर/छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा के ज्वेलरी व्यापारी भाइयों पर गोली चलाकर डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस ने डकैती के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में सौंसर न्यायालय के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश ने पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड से दंडित किया है। इस मामले की विवेचना एसआई दीपक डेहरिया द्वारा की गई थी।
अभियोजन अधिकारी संदीप मेश्राम और वीणा चौहान ने बताया कि ८ अप्रैल २०२२ की रात लगभग ९.३० बजे चंद्रशेखर अपने भाई कृष्णा येरपुडे के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था। नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे पर दो बाइक पर सवार बदमाशों ने बाइक सवार भाइयों को रोक लिया था। आरोपियों ने चंद्रशेखर से रुपए व जेवर से भरा बैग छीन लिया था। जब कृष्णा ने शोर मचाया तो आरोपी शुभम ने कट्टे से गोली चला दी। गोली कृष्णा को लगी थी। वारदात के बाद सभी आरोपी १ लाख बीस हजार रुपए नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 394, 395, 413, 120 बी. 201, आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रकरण पेश किया था। न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
इन आरोपियों को मिली सजा-
डकैती के आरोपियों में जौनपुर यूपी हाल गजानंद कॉलोनी सौंसर निवासी २६ वर्षीय शुभम पिता नागेन्द्र तिवारी, यूपी प्रयागराज हाल सिविल लाइन सौंसर निवासी २३ वर्षीय शिवम पिता संजय शुक्ला, सिविल लाइन सौंसर निवासी २१ वर्षीय अजमत अली उर्फ छोटू पिता कमाल अंसारी, यूपी बलिया हाल बेरडी रोड सौंसर निवासी २० वर्षीय विक्की उर्फ अमन पिता जयराम तिवारी और सिविल लाइन निवासी २२ वर्षीय प्रतीक पिता राजेन्द्र जोगी शामिल है। न्यायालय ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है।