Chhindwara News: ९० लाख की ठगी, साध्वी के भाई की लग्जरी कार जब्त, चौरई थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है ठगी का मामला
- ९० लाख की ठगी, साध्वी के भाई की लग्जरी कार जब्त
- चौरई थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है ठगी का मामला
Chhindwara News: यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास जी महाराज के देहांत के बाद फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर उनके खाते में जमा ९० लाख रुपए निकाल लिए गए थे। नोनीबर्रा मंदिर कनक धाम के उत्तराधिकारी श्याम बाबा की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने साध्वी रीना रघुवंशी पर ठगी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में हर्ष रघुवंशी को सहआरोपी बनाया गया था। पिछले दिनों हर्ष पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पुलिस ने हर्ष का रिमांड लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की २७ लाख रुपए कीमत की कार जब्त की है।
टीआई जीएस उईके ने बताया कि २३ अक्टूबर को आरोपी हर्ष पिता सुखलाल रघुवंशी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि महंत के खाते से उन्होंने रकम निकाली थी। इसी राशि से उसने लग्जरी कार एमजी हेक्टर खरीदी थी। इस कार की कीमत २७ लाख रुपए है। पुलिस ने हर्ष की कार जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में टीआई के अलावा एएसआई शरद मालवी, आरक्षक सतीश बघेल, योगेश मालवी, कन्हैया सनोडिया शामिल है।