छिंदवाड़ा: 2021 के बाद पेंच में फिर दिखा बघीरा
- दुर्लभ ब्लैक पैंथर खवासा बफर जोन में आया नजर
- खवासा बफर जोन में वनविभाग के अधिकारियों को ये फिर से दिखाई दिया।
- बताया जा रहा है कि इसके पहले 2021 में ये पेंच नेशनल पार्क में नजर आया था।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-21 09:38 GMT
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मोगली के जंगल बुक में आपने बघीरा का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन कभी कभार ही ये ब्लैक पैंथर पेंच के जंगलों में नजर आता हैं।
चार दिन पहले ही खवासा बफर जोन में वनविभाग के अधिकारियों को ये फिर से दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि इसके पहले 2021 में ये पेंच नेशनल पार्क में नजर आया था।
यह दुर्लभ काला तेंदुआ मुख्य रूप से दक्षिण पश्चिम चीन, बर्मा, नेपाल, दक्षिणी भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया के दक्षिणी भाग में पाए जाते हैं।
अधिकारियों का मानना है कि इसके पहले पेंच के घने जंगलों में इसे देखा जा चुका है, लेकिन खवासा बफर जोन में इसको पहली बार देखा गया है।