विकास कार्य: विचोडा-रयतवारी बांध का काम पुन: शुरू

बरसात में ठप पड़ा था कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-15 07:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पडोली(चंद्रपुर)। विचोडा-रयतवारी गांव के पास इरई नदी में 6.06 करोड़ रुपए की लागत वाले बांध का निर्माणकार्य मार्च 2023 में शुरू किया गया किंतु बरसात में काम ठप पड़ गया था। इसकी वजह से आवगामन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस संदर्भ में दैनिक भास्कर ने ध्यानाकर्षण किया था। जिसके चलते ठेकेदार ने बांध का काम शुरू कर दिया है, जो मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। काम पूरा होने के बाद आवागमन करने वालों को सुविधा होगी। 

बांध का काम पूरा न होने की वजह से चंद्रपुर-दुर्गापुर आवागमन करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। विशेष रूप से बरसात के दिनों में विचोडा-रयतवारी-छोटा नागपुर के निवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश समाप्ती के बाद भी पुन: काम शुरू न होने की वजह से भी नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस ओर ध्यानाकर्षण किया गया था। इस बांध का निर्माणकार्य होने के बाद विचोडा, रयतवारी, विचोडा बु., छोटा नागपुर, पायली, कवठी गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा होगी उसी प्रकार नागरिकों के आवागमन की सुविधा होगी।

Tags:    

Similar News