आक्रोश: भूसंपादन से पहले अरविंदो में कोयला उत्खनन शुरू!

ग्रामीणों ने मोर्चा निकालकर किया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-15 14:11 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रकल्पग्रस्तों के प्रश्न और भूसंपादन का निर्णय न होने के बावजूद भद्रावती में अरविंदो रियॅल्टी इंन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेेट लिमिटेड ने खदान से कोयला उत्खनन के लिए पानी निकालना शुरू किया है, जिससे ग्रामीणों ने मोर्चा निकालकर कोयला निकालने का विरोध किया। भद्रावती तहसील के टाकली-जेना-बेल्लोरा उत्तर और दक्षिण कोयला खदान का क्षेत्र अरविंदो कंपनी को मिला है। स्थानीय प्रकल्पग्रस्तों से कोई भी चर्चा न करते हुए अरविंदो ने 22 लाख रुपए एकड़ देने की घोषणा की। साथ ही माध्यमों में ऐतिहासिक करार होने की खबरें प्रकाशित कर जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों को गुमराह करने प्रयास किया। ग्रामीणों द्वारा इसका तीव्र विरोध करने के बाद कंपनी ने इस पर परदा डालने का प्रयास शुरू किया।

प्रशासन से करें शिकायत : वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि, कंपनी ने खदान से पानी निकालने का काम शुरू किया है। इससे किसान व ग्रामीणों का नुकसान होता होगा तो इसकी शिकायतंे प्रशासन से करें। इस खदान से प्रभावित होनेवाले 6 गांव के नागरिकों ने एकजुट होकर तीव्र विरोध शुरू किया है। इसके बाद प्रशासकीय स्तर पर अरविंदो कंपनी व ग्रामीणों में बैठक हुई परंतु भूसंपादन व नौकरी के प्रश्न पर हल नहीं निकल सका।  


Tags:    

Similar News