कार्रवाई: ग्रामीणों ने मुरूम तस्करी कर रहे ट्रैक्टर को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

  • बिना लाइसेंस अवैध रूप से मुरुम उत्खनन
  • ट्रैक्टर पकड़ने पर चालक ने की गालीगलौच
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-30 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर) । तहसील के चेकठाणेवासना परिसर में अवैध रूप से उत्खनन कर मुरूम का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को चेक  ठाणेवासणा के ग्रामीणों ने पकड़कर पोंभुर्णा पुलिस को सौंप दिया। बिना लाइसेंस अवैध रूप से मुरुम उत्खनन कर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर क्र. एम.एच. 34 सीडी 8035 को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। संबंधित ट्रैक्टर मानव विकास कार्यक्रम वर्ष-2022-23 योजना अंतर्गत सरकारी योजना से लिया है।

ट्रैक्टर कार्तिक स्वामी शेतकरी उत्पादक कंपनी चेक ठाणेवासणा कंपनी का होने की बात सामने आयी है। लेकिन यह कंपनी और ट्रैक्टर भाजपा युवा कार्यकर्ता वैभव पिंपलशेंडे चलाने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने जब ट्रैक्टर पकड़ा तो वैभव पिंपलशेंडे ने ग्रामीणों से गालीगलौज की जिससे ग्रामपंचायत उपसरपंच डॉ.नीतेश पावडे ने पोंभुर्णा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। फरियादी की शिकायत पर वैभव पिंपलशेडे पर धारा 294, 504, 506 अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। दूसरा आरोपी ट्रैक्टर चालक पंकज सुधाकर आत्राम (24) रेंगेवाही चामोर्शी निवासी पर गौणखनिज (मुरूम) चोरी मामले में धारा 379, (34) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

किसानों और बेरोजगारों को लेकर घुग्घुस में निकला मोर्चा : घुग्घुस जिले के घुग्घुस शहर एवं ग्रामीण परिसर के भूमिपुत्र, किसान एवं बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को लॉयड मेटल कंपनी पर मोर्चा निकाला गया। इस माेर्चा में सैकड़ों आंदोलनकारी शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने कंपनी के गेट के सामने आंदोलन किया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को कोर्ट का आदेश दिखाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया। इस मोर्चा का नेतृत्व कांग्रेस नेता व भूमिपुत्र संगठन के संयोजक दिनेश चोखारे ने किया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कंपनी उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो वे अपना आंदोलन तीव्र करेंगे।

आंदोलन में ग्रामपंचायत घुग्घुस के पूर्व सदस्य पवन अगदारी, पूर्व उपसरपंच सुधाकर बांदुरकर, हेमंत उरकुडे, शेखर तंगडपल्ली, प्रेमानंद जोगी, लखन हिकरे, तोफिक शेख, सूरज बहुराशी, सिनू गुडुला, सुधाकर बांदुरकर, हेमंत उरकुडे, म्हातरदेवी सरपंच संध्या पाटील, पंचायत समिति सदस्य रंजीता आगदरी, पवन चांकपुरे, दिलीप ठाकरे, दिलीप मत्ते, बबन सावे, अमोल आत्राम, शंकर उईके, तुलशीराम दरेकर, सूरज बहुरिया, साखरवाही सरपंच नागेश बोंडे, घोनाड की सरपंच संगीता मत्ते, गणेश आवारी, संजय टिपले, दिनेश टिपले, हसिम खान, संतोष बांदुरकर, हितेश लोडे, दिनेश भोगले, भास्कर सोनेकर, सुधाकर वारारकर, रमेश काले, श्यामराव उपरे आदि सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News