आयोजन: चंद्रपुर में कल से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव , जुटेंगे दिग्गज
- पुणे की तर्ज पर पिछले वर्ष से शुरू हुआ आयोजन
- सांस्कृतिक मंत्री मुनगंटीवार के हाथों होगा उद्घाटन
- सिनेमा इज होप महोत्सव की थीम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा और इस क्षेत्र में काम करनेवाले सभी लोग दर्जेदार और गुणसंपन्न है। ऐसे में दुनिया और भारत के उत्कृष्ट फिल्म चंद्रपुरवासी देख सके, इसके लिए पुणे फिल्म फेस्टिवल की तर्ज पर चंद्रपुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पिछले वर्ष से शुरू हुआ है। इस वर्ष 9 से 11 फरवरी तक यह तीन दिवसीय चंद्रपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शहर के मिराज सिनेमा में शुरू हो रहा है। फिल्म श्राेताओं से इसका लाभ लेने की अपील राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने की है। महोत्सव का उद्घाटन 9 फरवरी को शाम 5 बजे सांस्कृतिक मंत्री मुनगंटीवार के हाथों वरिष्ठ डायरेक्टर, निर्माता जब्बार पटेल की उपस्थिती में होगा। महोत्सव की "सिनेमा इज़ होप" यह थीम है। उद्घाटन समारोह की शुरूवात सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी। इस समय जिलाधिकारी विनय गौडा, मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
देश-विदेश की 17 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
उद्घाटन समारोह के बाद ‘वल्ली’ (मराठी, डायरेक्टर-मनोज शिंदे) ओपनिंग फिल्म होगी। महोत्सव में देश-विदेश के कुल 17 फिल्म दिखाए जाएंगे। सभी फिल्म अंग्रेजी सबटाइटल समेत प्रेक्षकों को देखने का मौका मिलेगा। पिछले वर्ष महोत्सव को चंद्रपुर के फिल्म शौकीनों ने अच्छा प्रतिसाद देने के बाद इस वर्ष भी दर्जेदार फिल्मों का चयन किया गया है।
फिल्में और उनके डायरेक्टर
1. वल्ली - मनोज शिंदे
2. ह्युमनिसट व्यंपायर सिकिंग कन्सेंटिंग स्युसायडिकल पर्सन - दि . एरियन लॉइयस सीज़
3. द फॉक्स - दि .एड्रियन गॉइजिंगर
4. इरत्ता - रोहित एम गी कृष्णन
5. गुड्बाइ ज्युलिया - मोहम्मद कॉर्डोफनी
6. सिटी ऑफ विंड - लखगवादुलम पुरेवोचिर
7. द साइरन - सेपीडेह फारसी
8. लव इज़ फॉर ऑल - जयप्रकाश राधाकृष्णन
9. द बर्डेनेड - अमर गमाल
10. बिहाइंड द माउंटन्स - मोहम्मद बिन अट्टाई
11. आर्ट कॉलेज 1994 - लुई जैन
12. भेरा - श्रीकांत प्रभाकर
13. सिटिज़न सेंट - तीनातीन काजरिशविली
14. द बुरीटी फ्लॉवर - जाओ साळविज व रेणी नाडेर मेसोरा
15. डेज़र्ट - फाऊदी बेनसैदी
16. बहादुर - दिवा शाह
17. जिप्सी - शशि चंद्रकांत खंदारे