चोरी: दो घरों से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-06 10:28 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।    चोरों ने शहर के दो मकानों को टार्गेट बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजमा दिया। शहर के भिवापुर वार्ड निवासी तुकाराम दुर्गे के यहां चोरों ने चोरी कर लाखों का माल उड़ाया था। दौरान बताया गया कि एक दिन पूर्व भिवापुर वार्ड स्थित दानववाड़ी में चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना पता चलते ही शहर पुलिस डीबी दल ने जांच शुरू की। जांच दौरान पुलिस ने 24 घंटे में 2 आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है। बता दंे कि भिवापुर वार्ड निवासी कैलाश दुर्गे के यहां सोमवार की रात लगभग ढाई से तीन बजे के दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर 49.60 ग्राम सोना, 113 ग्राम चांदी तथा 70 हजार नकद पर हाथ साफ कर लिया था। उक्त घटना का पता कैलाश तुकाराम दुर्गे को लगने पर उन्होंने मंगलवार सुबह शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस निरीक्षक सतीश राजपुत के मार्गदर्शन में डीबी पथक निरीक्षक एपीआई भोंगाड़े ने जांच शुरू कर दी। जांच दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है जिसमें दानव वाड़ी में हुई चोरी मामले में आरोपी अमोल डोंगरे तथा भिवापुर वार्ड निवासी कैलाश दुर्गे के यहां चाेरी करने वाले दुर्गापुर निवासी आरोपी अमोल येलमवार को पकड़ा गया। शहर में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा। 

आलमारी में रखे 40 हजार नकद उड़ाए
ब्रह्मपुरी शहर के विदर्भ कालोनी में स्थित एक मकान का चोरों ने ताला तोड़कर घर के अालमारी में रखे नकद 40 हजार रुपए उड़ा लिए। उक्त घटना की शिकायत मंगलवार को ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ब्रह्मपुरी के विदर्भ कालोनी निवासी नितीन बबनराव मुरकुटे पिछले कुछ दिनों से घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। एेसे मंे चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखे 40 हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 454, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गोवरी पवनी सब एरिया कार्यालय से पांच बैटरियों पर हाथ साफ
गोवरी खदान अंतर्गत गोवरी चेक पोस्ट क्र.1 के सब एरिया कार्यालय में सोमवार की रात चोरों ने चोरी कर 5 बैटरियों पर हाथ साफ करने की घटना मंगलवार सामने आयी। प्राप्त जानकारी अनुसार गोवरी खदान के सबएरिया कार्यालय के ई एंड टी रूम में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए लगाई गई एक्साइड पावरसेफ पल्स कंपनी की 5 बैटरियां लगाई गई थी। 4 दिसंबर की रात सब एरिया कार्यालय के कर्मचारियों ने रूम को ताला लगाया था। लेकिन 4 दिसंबर की देर रात चोरों ने रूम का ताला तोड़कर पाच बैटिरयों पर हाथ साफ कर लिया। उक्त घटना की शिकायत मंगलवार राजुरा पुलिस थाने में दर्ज करने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 357 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Tags:    

Similar News