पोल्यूशन से निपटने की कवायद: हवा में तैरते धूल के कणों को जमीन पर उतारेगी वॉटर फॉगर मशीन
- शहर के वायु प्रदूषण से राहत मिलने में होगी मदद
- प्रमुख चौराहों व मार्गों पर किया जा रहा छिड़काव
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। औद्योगिक शहर के रूप में पहचाने जानेवाले चंद्रपुर में प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन भीषण बनती जा रही है। इसका विपरीत परिणाम लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। ऐसे में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत चंद्रपुर महानगर पालिका को एक वॉटर फॉगर मशीन उपलब्ध हुई है। जो वायु प्रदूषण की अहम वजह धूल और उसके कणाें काे जमीन पर उतारेगी। वर्तमान में शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर मशीन से छिड़काव किया जा रहा हंै। भविष्य में और मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास शुरू है, ऐसी जानकारी मिली है। ज्ञात हो कि, इसके पहले ही शहर में स्ट्रीट स्वीपर मशीन उपलब्ध हुए थे, उसके माध्यम से सड़काें से धूल हटाने का काम चलता हंै। यहां बता दें कि दीपावली के दिन प्रदूषण गंभीर स्थिति पर पहुंच गया था।
यहां का औसत एक्यूआई 200 होता है, जो हवा की गुणवत्ता खराब है। बढ़ते उद्योगों के साथ बढ़ते वाहन, निर्माणकार्य, ट्रान्सपोर्टिंग, कोयला-कचरा जलाना आदि के कारण वायू प्रदूषण बढ़ते जा रहा है। शहर के सड़कों पर धूल प्रदूषण अत्याधिक होने के कारण लोगांे को श्वसन, फेफडे़, त्वचा की बीमारियाें से जूझ रहे है। ऐसे में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत चंद्रपुर में एक वॉटर फॉगर मशीन उपलब्ध हुई है। प्रारंभ में महानगर पालिका द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चाैराहे व विविध मुख्य मार्गों पर शाम के समय फॉगिंग की जा रही हंै। इससे वायू प्रदूषण को कम करने में राहत मिलने का विश्वास जताया जा रहा है।