कार्रवाई: 10 चार पहिया वाहनों पर जुर्माना सात दोपहिया वाहन जब्त
अतिक्रमण के खिलाफ आरटीओ, पुलिस व मनपा ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर की सड़क पर अतिक्रमण कर वाहन बेचने वालों के खिलाफ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस और चंद्रपुर मनपा ने संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नागपुर रोड पर पुराने वाहन बेचने वालों के 7 वाहन जब्त किए गए। शहर से नागपुर की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पुराने चारपहिया और दोपहिया वाहन बेचने की दुकानें लगी हुई हैं। दुकान के सामने पार्किंग करने वाले नागरिकों के वाहन थोड़े समय के लिए दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं, लेकिन विक्रेताओं के वाहन हर समय सड़क पर खड़े रहते हैं, जिसके कारण इस अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा है। ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। इसे देखते हुए 8 से 10 चार पहिया वाहनों पर जुर्माना तथा 7 दोपहिया पर जब्ती की कार्रवाई आरटीओ ने की। जब तक जुर्माना अदा नहीं किया जाएगा तब तक वाहनों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी ऐसे स्पष्ट निर्देश दिए गए।
चंद्रपुर नगर निगम उन लोगों से अपील कर रहा है जो नागपुर रोड पर पुराने चार पहिया और दो पहिया वाहन बेचने वाले स्थायी दुकानदार हैं, वे अपनी दुकान के सामने बिक्री के लिए कोई भी वाहन न लगाए, यदि वे वाहन बेचना चाहते हैं, तो उन्हें बिक्री के लिए जगह तय करन चाहिए। उक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त सचिन माकोड़े, यातायात पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटील, उपक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिक्रमण प्रवर्तन अधिकारी संतोष गार्गेलवार, मनीष शुक्ला, अनिल खोटे, भरत बिरिया, बंडू चाहेरे विक्रम महताव, डोमा विजयकर, अमरदीप साखरकर ने की।
फिर से सजती हैं दुकानें : प्रशासन द्वारा कार्रवाई तो, की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई केवल नाममात्र साबित होती है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद पुन: सड़कों पर वाहन विक्रेता सड़क पर वाहन रख देते हैं जिससे पुन: अतिक्रमण जस का तस दिखाई देने की बात नागरिक कह रहे हैं।
निरंतर जारी रखे कार्रवाई : महीने-दो महीने में होने वाली कार्रवाई का इन अतिक्रमणधारकों पर कोई असर नहीं पड़ता। सड़कों पर अपनी दुकानें सजाकर अतिक्रमण करना उपर से आम नागरिकों द्वारा आवाज उठाने पर उन्हंे ही धमकियां देना यह अतिक्रमण धारकों का काम बन चुका है जिससे ऐसे अतिक्रमण धारकों को सबक सिखाने निरंतर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।