मामूली विवाद बढ़ा: मजदूरी के रुपए मांगने पर किया हमला, एक घायल
आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मजदूरी देने के विवाद पर काम देने वाले मजदूर के सिर पर खर्रा घोटने के पट्टे से वार कर दिया जिससे मजदूर घायल हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर नागभीड़ पुलिस ने हमलावर खुशाल अरुण भोयर के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागभीड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसंबी ग्राम निवासी समरित नाना दडमल (47), मनोज दडमल, गजानन दडमल के साथ खुशाल अरुण भोयर का पुराने घर गिराने का ठेका 5 हजार रुपए में लिया था। उसने एडवांस के रूप में 1 हजार दिए और बाकी के 4 हजार काम होने के बाद देने का वादा किया। काम होने के बाद गुरुवार को समरित, मनोज और गजानन अपने बकाया रुपए लेने खुशाल के पानठेले पर पहुंचे। किंतु वहां पर उसने लकड़ियों को दूसरी जगह रखने का कहा। समरित ने उस काम के लिए अलग से मजदूरी की मांग की। यह सुनकर खुशाल ने कहा कि यदि लकड़ियां नहीं रखी तो 4 हजार रुपए भूल जाओ इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो खुशाल ने खर्रा घोटने वाले लकड़ी के पाटे से समरित के सिर पर वार किया। मनोज और गजानन का विवाद छुड़ाया और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। इस आधार पर नागभीड़ पुलिस ने खुशाल के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है।