कार्रवाई: रेत तस्करी करते पकड़े गए दो ट्रैक्टर जब्त
बल्लारशाह वन क्षेत्र एवं मोबाइल दस्ते की संयुक्त गश्त में कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, बल्लारपुर(चंद्रपुर)। मध्य चांदा बल्लारशाह वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 495 में सरकारी जंगल से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम प्राथमिक वन अपराध क्रमांक 13/8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई बल्लारशाह वन क्षेत्र एवं मोबाइल दस्ते की संयुक्त गश्त के दौरान की गई है।
जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों और संबंधित वस्तुओं को वन क्षेत्र अधिकारी कार्यालय बल्लारपुर में रखा गया है। मामले की जांच उप-वन संरक्षक सहायक वन संरक्षक श्वेता बोड्डू, आदेश कुमार शेंडगे के मार्गदर्शन में बल्हारशाह के रेंजर एवं क्षेत्र सहायक नरेश भौवरे, कोमल घुगलोत कर रहे हैं। उक्त कार्रवाई मोबाइल टीम, स्टाफ वनपाल बल्लारशाह चैपल, सिरपुरकर, वन संरक्षक शील एवं बल्लारशाह वन क्षेत्र के वन संरक्षक सुधीर बोकड़े एवं उषा घोड़वे ने की है।