आयोजन: मिशन ओलिम्पिक का लक्ष्य रखकर उत्कृष्ट नियोजन करें : मुनगंटीवार
बल्लारपुर खेल संकुल में होगी राष्ट्रीय शालेय मैदानी खेल स्पर्धा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बल्लारपुर तहसील के विसापुर स्थित तहसील खेल संकुल में 27 से 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय शालेय मैदानी खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यह स्पर्धा सही मायने में जिले के लिए अभिमान की बात है। इस परिप्रेक्ष्य में चंद्रपुरवासी राष्ट्रीय स्तर के खेल स्पर्धा का आनंद ले सकेंगे। 2036 में भारत में ओलिम्पिक स्पर्धा लेने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है जिससे मिशन ओलिम्पिक के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने का लक्ष्य रखकर बल्लारपुर में होनेवाले राष्ट्रीय खेल स्पर्धा का नियोजन करने के निर्देश राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए। वहीं खेल मंत्री संजय बनसोडे ने यह स्पर्धा अच्छी होने का विश्वास जताया।
पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार व खेल मंत्री संजय बनसोडे की प्रमुख उपस्थिति में नियोजन सभागृह में खेल स्पर्धा के आयोजन का जायजा लिया गया। ओलिम्पिक की तैयारी करने के लिए औसत 10 वर्ष लगते हैं, ऐसा बताते हुए पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, यहां होनेवाली राष्ट्रीय स्पर्धा के माध्यम से मिशन ओलिम्पिक की शुरुआत होनी चाहिए। देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से करीब 3 हजार खिलाड़ी, उनके कोच, पंच, पालक, क्रीड़ा प्रशिक्षक आदि शामिल होंगे। जिससे उनके भोजन व निवास की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। यह दोनों व्यवस्था उत्तम रहेंगे तब ही मेहमानों का मन जीतने में सफलता मिलती है। उत्तम आयोजन व िनयोजन अधिकारियों की टीमों ने तैयार रहे व काम का अच्छा नियोजन करने के निर्देश मुनगंटीवार ने दिए। इस समय भोजन की गुणवत्ता और भोजन के जगह की स्वच्छता इन दोनों बातों की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। इस कार्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझकर जिले के क्रीड़ा क्षेत्र के एनजीओ, क्रीड़ा संस्था व विविध खेलों से संबंधित लोगों की टीम निश्चित कर उनकी सूची तैयार करें। उनके लाने-ले जाने के लिए बसें आरक्षित रखें। ऑनकॉल वाहन उपलब्ध रखे। स्टेडियम के रंगरोगन पर ध्यान दें। शालेय विद्यार्थी स्पर्धा देख सके, इसकी व्यवस्था की जाए।
इस समय शालेय शिक्षण व खेल विभाग के प्रधान सचिव रणजीत देओल, सांस्कृतिक कार्य संचालनालय के संचालक विभिषन चवरे, जिलाधिकारी विनय गौडा, मुख्य वनसंरक्षक डा. जितेंद्र रामगावकर, वन अकादमी के संचालक श्रीनिवास रेड्डी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉन्सन, जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, क्रीड़ा उपसंचालक शेखर पाटील, मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड समेत भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, राहुल पावडे व विविध क्रीड़ा संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।