राहत: बेसहारा के लिए सहारा बना ‘आश्रय’
- चाय-भोजन और गर्म कपड़े देकर दे रहे राहत
- कड़ाके की ठंड में मनपा ने दी 15 को शरण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आज भी कई लोग घर से अलग होकर बदहाली मे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कई लोग इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में कोई पेड़ के नीचे, पुलिया के नीचे कई लोग फुटपाथों पर शरण ले रहे हैं । ऐसे ही बेसहारा लोगों के लिए मनपा का ‘आश्रय’ स्थल सहारा साबित हो रहा है।
चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत खुले आसमान में रहने वालों के लिए बेघर निवारा गृह बनाया गया है। जहां दो दिन में खुले में रहने वाले लगभग 15 लाेगों को लाया गया। जहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है। पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गयी है। जिसके अनुसार जिससे नागरी बेघरों के लिए निवारा की सुविधा करने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं। रात के समय कोई सड़क, उड़ान पुल के नीचे, रेलवे स्टेशन, बसस्थानक पर सोए इसके लिए महानगरपालिका ने कस्तूरबा मार्ग,आजाद बगीचा समीप आसरा बेघर निवारा केंद्र तैयार किया है। सरकारी निर्देश के अनुसार चंद्रपुर महानगरपालिका की ओर से नागरी क्षेत्र के बेघरो का हर बुधवार को सर्वेक्षण किया जाता है। बेघर निवारा केंद्र की जानकारी सभी को रहने के बावजूद कई लोग इस केंद्र में स्वयं नहीं आते जिससे मनपा राष्ट्रीय नागरी उपजीविका कर्मचारियों ने रात के समय वरोरा नाका पुल, बसस्थानक, रेल्वेस्टेशन, उड़ानपुल के नीचे रहने वालों की तलाश कर उन्हें बेघर निवारा केंद्र में दाखिल किया गया। इन बेसहरा लोगों को कंबल, चादर, स्वेटर, चाय व खाने की व्यवस्था मनपा द्वारा की गई है।