फिर चंद्रपुर के निचले इलाके पानी में डूबे, परेशान हो रहे लोग

  • निचले इलाके पानी में डूबे
  • परेशान हो रहे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 10:41 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. बुधवार दोपहर तेज गरज के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई। चंद घंटे की बारिश से शहर के निचले इलाकों में घुटनाभर पानी भर गया। इस महीने हो रही बारिश के चलते जिले के 5 जलाशय ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। मौसम विभाग ने 27 जुलाई को रेड और 28 को येलो अलर्ट जारी किया है। रात में हुई वर्षा के बाद बुधवार सुबह भी हल्की बारिश होती रही। लगभग 10 बजे के बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिल उठी। जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली। किंतु दोपहर 2 बजे अचानक काले-काले बादल छा गए और तेज गरज के साथ जोरदार वर्षा शुरू हो गई। चंद घंटे की बारिशस से शहर के आजाद गार्डन, गिरनार चौक, जूबली हाईस्कूल, सिटी हाईस्कूल, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक आदि परिसर में बारिश का पानी भर गया। इसकी वजह से मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिकों के साथ सड़क किनारे अपनी दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर से शुरू हुई बरसात शाम तक जारी रही। इस महीने हो रही लगातार बरसात की वजह से अब किसान हलाकान हो गए हैं। क्योंकि जिले की प्रमुख फसल कपास और सोयाबीन के खेतों में पानी भरा होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जिले के पांच जलाशय ओवर फ्लो : जून महीने में महज तीन दिनों की बारिश के बाद जुलाई में हो रही लगातार वर्षा की वजह से जिले के 5 जलाशय ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं। जिसका लुत्फ पर्यटक जमकर उठा रहे हंै। जिले ओवरफ्लो हुए जलाशयों में आसोलामेंढा, चारगांव, नलेश्वर, लभानसराड और नलेश्वर का समावेश है। शहर को जलापूर्ति करने वाले इरई नदी में आज तक 65.59 प्रतिशत जलभंडार है। पिछले 24 घंटे में जिले के चिमूर तहसील में सर्वाधिक 30.3 मिमी और सावली, नागभीड़ में 0 मिमी बरसात दर्ज की गई है।

आज रेड और कल यलो अलर्ट : इस महीने लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के निचले परिसर में रहने वाले नागरिक हलाकान हो गए हैं। लोवर वर्धा बांध के दरवाजे खोले जाने से वर्धा नदी उफान पर है। जिससें इरई और झरपट नदी के बैकवाटर की वजह से शहर में कुछ वार्डो के मकानों में पानी भर गया था। शहर के नगारिकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा था। किंतु उनके घरों में पानी भर जाने की वजह से घरेलू और जीवनावश्यक सामग्री का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई को जिले में रेड अलर्ट जारी कर जिले में तेज और अति तेज और 28 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बरसात हो सकती है इसलिए खेतों में काम करनेवालों से सावधानी बरतने की अपील की है। बरसात के साथ बिजली की कड़कने पर स्वयं सुरक्षित स्थान पर शरण लें, किसी पेड़ के नीचे न ठहरे, इस दौरान मोबाइल का उपयोग बिलकुल न करने की अपील मौसम विभाग ने की है।



Tags:    

Similar News