दबिश: रेत के साथ मिट्टी से भरे हायवा पकड़ाए

सरकार को लग रहा था चूना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-15 07:33 GMT

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। घुग्घुस में तहसीलदार की टीम ने 30 ब्रास रेत के साथ मिट्टी से भरे 4 हायवा को पकड़ा है। घुग्घुस से मुंगोली खदान परिसर तक नई रेलवे लाइन व मार्ग पर नए छोटे-बड़े पुल का निर्माण कार्य श्री बुद्धा व कार्तिके नामक दो कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। घुग्घुस परिसर में रेत घाटों की नीलामी काफी समय से नहीं हुई है। फिर भी बड़े पैमाने में बिना रॉयल्टी के रेत का उपयोग कर निर्माणकार्य किए जाने की गुप्त जानकारी राजस्व विभाग को मिलते ही  तहसीलदार विजय पवार,नायब तहसीलदार डॉ. जितेंद्र गादेवार ने माल जब्त किया। जिसमें सिप्रा इंटरप्राइजेज की 10 ब्रास व श्री बुद्धा इंजीनियरिंग की 20 ब्रास रेत थी। दूसरे दिन दोपहर 1:00 बजे के दरमियान चार हायवा द्वारा नाकोडा चिंचोली मार्ग पर वेकोली के ओवर बर्डन मिट्टी की ट्रांसपोर्टिंग करते पकड़े गए। कंपनी का कहना है कि, ओबी के उपयोग की अनुमति उनके पास है। जबकि नायब तहसीलदार का कहना है कि, उपयोग व अनुमति संबंधी कागजात अबतक पेश नहीं करने के कारण हाइवा वाहन क्र.एम एच 34 एबी 9688, एम एच 34 ए बी 2932, एम एच 34 बी जेड 4913, एम एच 34 बी जेड 4907 को नायब तहसील कार्यालय परिसर में जमा किया है। मामलों के आगे की जांच पड़ताल चल रही है।


Tags:    

Similar News