नामांकन: चंद्रपुर में नहीं चला छत्तीस का आंकड़ा, 21 उम्मीदवारों के नामांकन कटे, 15 वैध

  • गड़चिरोली में सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन वैध
  • कुछ वैध हुए नामांकन, तो कुछ हुए रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-29 13:16 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। लोकसभा मतदाता क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक 36 उम्मीदवारों ने 48 नामांकन दाखिल किए थे। गुरुवार को नामांकनों की छटनी दौरान 15 उम्मीदवारों के नामांकन वैध साबित हुए। 21 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए। जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को छटनी प्रक्रिया हुई। इस दौरान 15 उम्मीदवारों के नामांकन वैध हुए। जिसमें राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यताप्राप्त राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार 3, पंजीयनकृत अमान्यताप्राप्त राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार 9 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। 30 मार्च नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। इनमें से कौन रणछोड़दास बनता है, यह देखना होगा।

इनके वैध हुए नामांकन

कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर, भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार, बसपा से राजेंद्र रामटेके, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के अवचित सयाम, जय विदर्भ पार्टी के अशोक राठोड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नामदेव शेडमाके, बहुजन रिपब्लीकन सोशालिस्ट पार्टी की पूर्णिमा घोनमोडे, वंचित बहुजन आघाड़ी के राजेश बेले, अखिल भारतीय मानवता पार्टी की वनिता राऊत, सन्मान राजकीय पार्टी के विकास लसंते, भीमसेना के विद्यासागर कासर्लावार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सेवकदास बरके, निर्दलीय उम्मीदवार दिवाकर उराडे, मिलिंंद दहीवले, संजय गावंडे का समावेश है।

इनके नामांकन हुए रद्द

जावेद अब्दूल कुरेशी अपनी प्रजा हित पार्टी, रमेश आनंदराव मडावी बहुजन समाज पार्टी, दिवाकर गुलाब पेंदाम (विरों के वीर इंडियन पार्टी), मोरेश्वर कोंदुजी बडोले (निर्दलीय), अमोल ओमप्रकाश कोमावार (हिंदू राष्ट्र संघ), राजेंद्र कृष्णराव हजारे (निर्दलीय), दिनेश रामबिशाल मिश्रा (निर्दलीय), जावेद मजिद अब्दुल (निर्दलीय), वाघमारे संदीप विठ्ठल (निर्दलीय), देठे प्रमोद देवराव (निर्दलीय), संजय हरी टेकाम (निर्दलीय), राजेश भीमराव घुटके (निर्दलीय), शेख ताजुद्दीन वजीर (निर्दलीय), सुर्या मोतीराम अडबाले (निर्दलीय), अनिल आनंदराव डहाके (निर्दलीय), दिलीप पुंडलीकराव माकोडे (निर्दलीय), गीता अरुण मेहर (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), विनोद खोब्रागडे(निर्दलीय), मधुकर निस्ताने(प्राऊटिस्ट ब्लॉक इंडिया), अतुल मुनगीनवार इनका नामांकन रद्द होने की जानकारी मिली है।

गड़चिरोली में सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन वैध

उधर गड़चिरोली-चिमूर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार दोपहर 3 बजे तक कुल 12 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन दाखिल किये थे। गुरुवार, 28 मार्च को नामांकनों की छंटनी चुनाव निरीक्षक अनिमेष कुमार पाराशर और जिला चुनाव अधिकारी संजय दैने की उपस्थिति में की गयी। जिसमें सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये। मिलिंद रामजी नरोटे और विनोद गुरुदास मडवी ने एबी फार्म पेश नहीं करने से उनके नामांकन निर्दलीय के रूप में वैध करार दिए गये। आगामी 30 मार्च को नामांकन पीछे लेने की अंतिम तिथि हाेकर शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव अखाड़े में प्रत्याशियों के संख्या का पता चलेगा।

Tags:    

Similar News