आग: कोयले से लदा ट्रक जलकर खाक
चालक ने ट्रक से कूदकर बचाई अपनी जान
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। शहर में बैरम बाबा परिसर में एचआरजी कंपनी के ट्रक में अचानक आग लग जाने के कारण ट्रक क्रमांक एमएच 34 बीजेड 0588 जलकर पूरी तरह खाक हो गया। कडाके की ठंड के बाजवूद इस प्रकार ट्रक में आग लगने से ट्रक मालिक का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। कुछ महीनों से एचआरजी कंपनी के ट्रकों द्वारा पैनगंगा व मुंगोली कोयला खदानों से कोयला परिवहन कर घुग्घुस कोल साइडिंग लाया जा रहा है। एचआरजी कंपनी के ट्रक में कोयला भरकर घुग्घुस की ओर आते समय बैरम बाबा देवस्थान परिसर के पास ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख वाहन चालक ने तुरंत ट्रक से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। पश्चात घटना की जानकारी नागरिकों ने घुग्घुस पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही घुग्घुस पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन दल को दी। पश्चात अग्निशमन दल की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनिमत है कि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अब तक एचआरजी कंपनी द्वारा कोयला परिवहन के दौरान अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके कारण एचआरजी कंपनी के खिलाफ कई निवेदन, रास्ता रोको आंदोलन, पत्र व्यवहार आदि किए गए। एचआरजी कंपनी के ट्रकों द्वारा हो रही दुर्घटनाओं के कारण नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है