चंद्रपुर: तीन इकाइयां बंद होने के कारण सीटीपीएस के उत्पादन में गिरावट

  • सीटीपीएस के उत्पादन में गिरावट
  • तीन इकाइयां हुईं बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-24 09:24 GMT

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. बारिश के कारण कोयला गीला हो गया और विविध कारणों से 500 मेगावाट क्षमता वाली तीन इकाइयां बंद हैं। इस कारण चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र के उत्पादन में भारी गिरावट आयी है। शनिवार शाम पौने 7 बजे तक 2920 मेगावाट क्षमता वाले सीएसटीपीएस से महज 1047 मेगावाट ही उत्पादन हो रहा था।

कुल 7 यूनिट वाले सीएसटीपीएस की यूनिट क्र.4, 5 और 7 बंद है। सुचारू इकाइयों में यूनिट क्र.3 से 63, यूनिट क्र.6 से 225, यूनिट क्र.8 से 367 और यूनिट क्र.393 मेगावाट ही उत्पादन दर्ज हो रहा था।

सीएसटीपीएस प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट क्र.4 के ओवरऑल दौरान टरबाइन में तकनीकी समस्या आयी है। वहीं यूनिट क्र.5 और 7 ट्यूब लीकेज के कारण बंद है। यह सभी यूनिट 4 से 5 दिन में सुचारू होने की उम्मीद है। यहां बताया कि, विगत दिनों गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई थी, किंतु अब बारिश होने के कारण मांग में भी थोड़ी कमी आयी है।

वहीं बारिश के कारण कोयला गिला हो गया और उत्पादन में कमी आयी है। सीएसटीपीएस में वर्तमान स्थिति में लगभग 4 दिनों का स्टॉक बचा है। विगत दिनों की जोरदार बारिश के कारण ओपनकास्ट जैसे खदानों से कोयला उत्पादन में असर पड़ा है। इस कारण काेयला आपूर्ति में थोड़ी कमी आयी है।

वहीं राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र को 22 हजार 783 मेगावाट बिजली की मांग थी किंतु विविध बिजली केंद्रों से कुल 14 हजार 273 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। राज्य के थर्मल पॉवर स्टेशन की स्थिति देखे तो नाशिक और कोराडी केंद्र की 1-1 यूनिट बंद थी। नाशिक बिजली केंद्र से 270, कोराडी से 922, खापरखेड़ा से 774, पारस 352, परली 416 और भूसावल बिजली केंद्र से 936 मेगावाट बिजली उत्पादन रिकार्ड किया गया।

Tags:    

Similar News