- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सफेद हाथी बनकर खड़े हैं नकोडा के दो...
Chandrapur News: सफेद हाथी बनकर खड़े हैं नकोडा के दो जनरेटर , पानी के लिए तरस रहे लोग
- नागरिकों को दो-दो दिनों में अपर्याप्त जलापूर्ति
- पानी के लिए इधर से उधर भटकने को मजबूर हुए किसान
- बिजली बंद होने की वजह से छाया संकट
Chandrapur News घुग्घुस समीप स्थित नकोडा गांव में इन दिनों जलसंकट की स्थिति है। नागरिकों को दो-दो दिनों में अपर्याप्त जलापूर्ति हो रही है। इसका मुख्य कारण है कि पांच पांच मिनट में बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है। इसी प्रकार की समस्या से निबटने के लिए ग्राम पंचायत ने लाखों रुपये खर्च कर दो जनरेटर खरीद कर रखे हैं। किंतु इन दिनों दोनों जनरेटर सफेद हाथी बने खड़ेे़ हैं और आदर्श गांववासी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हंै किंतु ग्राम पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
नकोडा गांव को जलापूर्ति के लिए वर्धा नदी किनारे और गांव में ऐसे दो पानी की टंकी है। इन टंकियों से जलापूर्ति के लिए बिजली मोटर के अलावा इमरजंेसी समय के लिए लाखों रुपये कीमत के बड़े-बडे़ जनरेटर लगाये गये हैं।
इसके बाजवूद बिजली बंद होने की वजह से गांव के नागरिकों को नियमित जलापूर्ति न होने की वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण है कि गांव बिजली के संकट से जूझ रहा है। थोड़ी थोड़ी देर में बिजली बंद हो जाने से पानी की टंकी नहीं भर पाती है। इसकी वजह से जलसंकट की स्थिति है।
नागरिकों को हाे रही असुविधा : पिछले चार से पांच दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है इन दिनों हल्की ठंड पड़ने लगी है। मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी, खांसी, जुकान, बदन दर्द वाले मरीजों की की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी है। ऐसे में उपचार के बाद मरीजों को अपने घरों में आराम की आवश्यकता होती है किंतु बिजली की आंखमिचौली की वजह से बीमार नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसलिए तत्काल बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग ग्रामीणों ने की है।
बारिश में हुए खराब : गांव की पानी की टंकी और वर्धा नदी किनारे दोनों जलापूर्ति के स्थानों पर लाखों के जनरेटर हंै। किंतु हाल की बरसात के दिनों में जनरेटर पानी में डूब जाने की वजह से उसमें खराबी आ गई है। तीन दिनों पूर्व ही उसे ठीक करने के आदेश दिए गये हैं। उसी प्रकार गांव के भीतर का जनरेटर भी बरसात की वजह से खराब है। जल्द ही दोनों ठीक हो जाएंगे और गांव को नियमित जलापूर्ति होगी। - राजेंद्र भानोषे, ग्राम सचिव ग्रापं नकोडा
Created On :   29 Oct 2024 9:30 AM GMT