- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के पास स्थित सिंधबोड़ी की...
Chandrapur News: चंद्रपुर के पास स्थित सिंधबोड़ी की प्राकृतिक सुंदरता को पर्यटकों का इंतजार
- प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के पहल की आवश्यकता
- विकास की ओर सरकार नहीं दे रही ध्यान
- चिंता के साथ नाराजगी व्यक्त कर रहे पर्यटक
Chandrapur News सिंदेवाही तहसील का सिंधबोड़ी परिसर प्राकृतिक खूबसूरती से परिपूर्ण है। 2015 में यह क्षेत्र अचानक सुर्खियों में आ गया था। क्योंकि पर्यटक बिना किसी प्रचार के यहां आकर यहां की सुंदरता को देखकर बेहद संतुष्ट होकर खुशी जाहीर करते थे। परंतु अब तक स्थल को पर्यटन स्थल के तहत विकसित करने की दृष्टि से कदम तो उठाए गए किंतु प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से यह पर्यटन स्थल विकसित नहीं हो सका है। सिंधबोड़ी की सुंदरता देखकर पर्यटक प्रेमियों में भारी उत्साह निर्माण होता है। इस स्थल के विकास की ओर सरकार ने ध्यान न देने से पर्यटकों ने भी चिंता के साथ नाराजगी व्यक्त की है।
सिंदेवाही तहसील के कच्चेपार ग्रामपंचायत में आनेवाले सिंधबोड़ी पर्यटक स्थल में विकास के लिए बहुत अधिक काम नहीं करना है, वन विभाग यदि थोड़ा काम करता है तो अल्प समय में ही यह विकसित होकर पर्यटकों को लुभाने लगेगा। इससे वन विभाग के राजस्व में भारी वृध्दि होगी। लेकिन ऐसा करने के लिए गंभीरता से सोचना पड़ेगा। क्योंकि पहले ही यहां प्राकृतिक सुंदरता है। इसे उचित नियोजन से केवल निखारने का काम बाकी है, परंतु इस काम की ओर किसी का ध्यान नहीं है।
वन विभाग का कहना है कि यह सरकारी नीतियों के तहत सरकार आदेश देगी तो वह काम शुरू करेंगे। क्योंकि किसी भी विकास कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार के मंत्रियों तक की सहमति जरूरी है। विकास निधि मिलना जरूरी है। इसके विकास का प्रारूप बनाकर निधि का प्रावधान नहीं होगा तो विकास कार्य आगे नहीं बढ़ सकता। पहले सरकार या वन विभाग इस उधेड़बुन में यह क्षेत्र 4 वर्ष से मनमोहक पर्यटक स्थल उपेक्षा की मार झेल रहा है।
Created On :   30 Nov 2024 6:10 PM IST