चंद्रपुर: शिवानी वडेट्टीवार के उम्मीदवारी मांगते ही मुखर हुए विरोध के स्वर, माहौल गर्म
- धानोरकर का एक्स पर पोस्ट बना चर्चा का विषय
- शिवानी वडेट्टीवार के उम्मीदवारी मांगते सियासत में उबाल
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गर्म होते जा रहा है। एक ओर भाजपा-कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, इस लेकर नागरिकों में उत्सुकता है तो दूसरी ओर दोनों पार्टियों में सीट के लिए रस्साकशी व आपसी खींचतान चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत दिनों विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी व युवक प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवानी वडेट्टीवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर पार्टी हाइकमान से टिकट मांगने की बात सामने आते ही स्वयं पार्टी कांग्रेस से अंतर्गत विराेध शुरू हुआ। कांग्रेस विधायक प्रतिभा धानोरकर ने टि्वटर पर विकास कार्यों के फोटो शेअर करते हुए लिखा कि, ‘ना राजनीतिक स्वार्थासाठी, भेटगाठी फक्त विकासासाठी’। दो दिनों से शिवाणी वडेट्टीवार चंद्रपुर में विविध लोगों से मुलाकात कर रही है। ऐसे में धानोरकर का टि्वट याने शिवानी पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करने की चर्चा चल रही है।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने खुलकर विरोध करते हुए कहा कि चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया प्रणित कांग्रेस द्वारा भाजपा की इशारे पर कमजोर उम्मीदवार देने का प्रयास किया तो आप अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
गौरतलब है कि, चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुई शिवानी वडेट्टीवार ने विगत दिनों से कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के घर भेंट देना शुरू किया है। उन्होंेने कुणबी समाज मंडल के अध्यक्ष एड.पुरुषोत्तम सातपुते से मुलाकात की। उसके बाद एड.सातपुते ने तत्काल चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि कारणों का पता नहीं चल पाया है। शिवाणी वडेट्टीवार को टिकट दी गई तो एक तरह से राजनीतिक आत्महत्या होगी? ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू है।
आम आदमी पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए आप इंडिया आघाड़ी में शामिल हुई है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी शिवानी वडेट्टीवार ने उम्मीदवारी मांगी है। अगर कांग्रेस राजनीति में अनुभवहीन व्यक्ति को उम्मीदवारी देगी तो आप इसका विरोध करेगी और अन्य घटक दलों को साथ लेकर चंद्रपुर लोस क्षेत्र के लिए उम्मीदवार देगा।
आप ने आरोप लगाया कि, विजय वडेट्टीवार यह भले ही विपक्ष नेता है। लेकिन भाजपा के विरोध में कड़ी भूमिका नहीं ले रहे हंै। चर्चा है कि वे भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं। इस स्थिति में शिवानी वडेट्टीवार को उम्मीदवारी मिली तो भविष्य में कांग्रेस व इंडिया आघाड़ी के लिए खतरा निर्माण हो सकता है।
इसके पहले आप ने 2014 में लोस चुनाव लड़ा था जिसमें 2 लाख से अधिक वोट मिले थे। ऐसे में कांग्रेस ने सभी बातों का विचार कर जीतनेवाला उम्मीदवार दे व भाजपा को छूपा समर्थन देना बंद करने की बात आप के मुसले ने कही है।
दरम्यान विजय वड्डेटीवार ने माध्यमों से कहा कि, दूसरी पार्टी से आए लोग उम्मीदवारी मांग रहे होंगे तो शिवानी के मांग में क्या गलत है? बता दंे कि, सांसद बालू धानोरकर के आकस्मिक निधन के बाद उनकी पत्नी विधायक प्रतिभा धानोरकर ने लोकसभा टिकट के लिए दावा किया है। उधर माध्यमों से शिवानी वडेट्टीवार ने कहा कि, मुझे राजनीतिक शुरुआत जिला परिषद से करनी थी किंतु सरकार ने चुनाव टालने से मौका चला गया। मैं सक्षम नहीं हूं तो मतदाता मुझे नकारेंगे। केवल पिता के नाम पर नहीं बलकि खुद के काम के बलबुते मैंने टिकट मांगने की बात कही है।
भाजपा प्रवेश को लेकर एक-दूसरे के प्रति संभ्रम
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस एक महत्वपूर्ण बैठक विगत दिनों मुंबई में हुई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले समेत जिला कांग्रेस अध्यक्ष विधायक सुभाष धोटे, विपक्ष नेता तथा ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार, वरोरा-भद्रावती की विधायक प्रतिभा धानोरकर उपस्थित थे। चंद्रपुर लोस क्षेत्र के उम्मीदवारी के लिए विधायक धानोरकर, विपक्ष नेता वडेट्टीवार व उनकी बेटी शिवानी वडेट्टीवार, विधायक धोटे भी कतार में है। पिछले कुछ दिनों से धानोरकर व वडेट्टीवार गुटों द्वारा एक-दूसरे को लेकर भाजपा में प्रवेश संबंध में संभ्रम निर्माण किया जा रहा है।