परेशानी: ट्रेनी डाक्टरों के आंदोलन से स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ाई
जीएमसी के मरीजों को भेजा जा रहा नागपुर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । पिछले चार महीने से मेडिकल काॅलेज के ट्रेनी डाक्टरों को प्रशिक्षण वेतन न दिए जाने के कारण प्रवेश द्वार के पास आंदोलन शुरू किया है। मंगलवार को सातवें दिन भी कोई हल न निकलने की वजह से डाक्टरों के आंदोलन पर होने से स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ा गई और मरीजों को सीधे नागपुर रेफर किया जा रहा है।
आंदोलनकारी ट्रेनी डाक्टरों का कहना है कि उन्हें पिछले चार महीने से प्रशिक्षण वेतन न दिए जाने की वजह से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन के दौरान ट्रेनी डाक्टरों ने विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार, क्षेत्रीय विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी को अपनी व्यथा से अवगत कराया लेकिन मंगलवार को 7वें दिन तक कोई हल नहीं निकला। नतीजा 100 से अधिक ट्रेनी डाक्टरों के आंदोलन में शामिल होने की वजह से अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के बुरे हाल हो रहे हैं। थोड़ा अधिक बीमारों को सीधे नागपुर रेफर किया जा रहा है। इसका असर गरीब मरीजों पर पड़ रहा है। ऐसे में मरीज सीधे निजी अस्पताल का सहारा ले रहे हंै। क्योंकि नागपुर जाकर मेडिकल कालेज में उपचार कराना सब के बस की बात नहीं है। इस वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए चार महीने का बकाया वेतन अदा करें, आगे से नियमित वेतन और आंदोलन कर रहे डाक्टरों की अनुपस्थिति न लगाने की मांग के लिए डाक्टर आंदोलन पर डटे हुए हैं।