जांच: खेत में लगाए करंट से बाघ की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

जनवरी से अब तक जा चुकी है 20 बाघों की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-22 08:13 GMT

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर)। ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के डोंगरगांव बिट के मेंढामाल के निजी खेत गट क्रं. 164 में प्रवाहित करंट से ढाई से तीन वर्षीय बाघ की मृत्यु हो गई। इस घटना के साथ ही जनवरी से अब तक कुल 20 बाघों की मौत हो गई है।  मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गा है अन्य की तलाश जारी है। 

सूचना के आधार पर वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एनटीसीए प्रतिनिधि बंडू धोतरेे, स्वाब नेचर केयर फाउंडेशन के यश कायरकर, मानद वन्यजीव संरक्षक ब्रह्मपुरी विवेक करंबेकर आदि की उपस्थिति में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिंदेवाही वनविभाग के लकडा डिपो में लाया गया मामले की जांच सहायक उपवनसंरक्षक चोपडे के मार्गदर्शन में सिंदेवाही के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News