दबिश: रेत लदे टिप्पर के साथ आरोपी गिरफ्तार
रेत समेत कुल 30.30 लाख रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गुप्त सूचना के आधार पर नागभीड़ तहसील के तलोधी बालापुर थाने की पुलिस ने वाढोणा-उश्रालमेंढा के बीच रेत से भरे एक टिप्पर को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 26 दिसंबर की रात 8 बजे की कार्रवाई में पुलिस ने 6 ब्रास लोडेड रेत और टिप्पर समेत कुल 30.30 लाख का माल जब्त किया है। आरोपी का नाम भंडारा जिले के आजगांव निवासी गंगाधर मेंढे है।
भंडारा जिले के पवनी तहसील अंतर्गत आजगांव निवासी वाहन चालक गंगाधर हरिभाऊ मेंढे (42) दिघोरी जिला नागपुर निवासी वाहन मालक नासिक ईश्वर सहारे के टिप्पर क्रं. एमएच 40 बीजी 2479 का चालक है। मंगलवार की रात वह वैनगंगा नदी से लगभग 6 ब्रास रेत भरकर वाढोणा परिसर के एक प्रसिद्ध निर्माण कंपनी को रेत आपूर्ति कर रहा था। इसकी सूचना थानेदार मंगेश भोयर को मिलने पर उनके मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी रत्नाकर देहारे, राहुल चिमुरकर व वाहन चालक सुरेश आत्राम ने कार्रवाई की है। वैनगंगा नदी में उच्च दर्जे की रेत पाई जाती है जिसकी मांग जिले ही नहीं पड़ोसी जिले और राज्यों में अधिक है। इसका खुलासा इस प्रकार की कार्रवाई से होता है।