पुलिस ने गोदाम पर मारा छापा, 22 लाख 41 हजार का गुटखा जब्त
- गोदाम पर मारा छापा
- अवैध गुटखा जब्त
डिजिटल डेस्क, चालीसगांव. खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पुलिस की मदद से गोदाम पर छापा मारकर 22 लाख 41 हजार 800 रुपए का सुगंधित पानमसाला और गुटखा जब्त किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन को गोपनीय सूचना मिली थी। जिसके तहत गुरुवार शाम लगभग 7 बजे खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश दाभाड़े ने पुलिस निरीक्षक संदीप पाटिल से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस की मदद से गोदाम में छापा मारा गया। इस कार्रवाई में संदिग्ध आरोपी दत्तू लालदास बैरागी उम्र-29 साल को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई में 16 बोरी केसर बिमल पान मसाला, 11 बोरी सुगंधित तंबाकू, बड़े बैग में 25 बोरी केसर पान मसाला जब्त किया गया है। माल संदिग्ध आरोपियों द्वारा बेचा जा रहा था। इसके तहत आरोपी दत्तू लालदास बैरागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इन्होंनें की कारवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संजय नारागुडे, जिला पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश चोपड़े, सहायक पुलिस अधीक्षक अभय सिंह देशमुख के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश दाभाड़े, शरद पवार, पुलिस निरीक्षक संदीप पाटिल, पुलिस उप निरीक्षक सुहास आव्हाड, पुलिस हेड कान्स्टेबल योगेश बेलदार, पुलिस नाईक पंढरीनाथ पवार, पुलिस नाईक विनोद भोई, पुलिस नाईक दीपक पाटिल, पुलिस नाईक तुकाराम चव्हाण, पुलिस कान्स्टेबल नीलेश पाटिल, प्रवीण जाधव, विनोद खैरनार, नंदकिशोर महाजन, अमोल भोसले, शरद पाटिल, मोहन सूर्यवंशी और गणेश कुवंर ने कार्रवाई की। इस अपराध की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास आव्हाड और उज्वल कुमार द्वारा की गई।