दो ट्रैवल्स की भीषण भिड़ंत, 6 यात्रियों की मौत. 25 से 30 यात्री घायल

  • मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
  • कर्मचारियों ने दोनों ओर से बाधित यातायात को सुचारू किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-29 15:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मलकापुर(बुलढाणा)। शनिवार 29 जुलाई को मलकापुर शहर से जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर सुबह 3 बजे भीषण हादसा हुआ। दो ट्रैवल्स आमने-सामने टकराई, जिसमें 6 यात्रियोंं की दर्दनाक मौत हुई तथा 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं। घायलो में कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने सेमृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। मृतकों में अमरनाथ यात्रा कर घर की ओर लौटने वाले यात्रियों का समावेश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैवल क्रमांक(MH 8, 9458) में अमरनाथ से तीर्थयात्रा कर लौट रहे यात्रियों का समावेश था तथा दूसरी ट्रैवल ( mh 27b.x 4466) नागपुर से नाशिक की ओर जा रही थी। दोनों ट्रैवल्स मलकापुर शहर से जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर लक्ष्मी नगर उड़ान पुल पर आमने-सामने टकराई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रैवल्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 6 लोगों की मौत हो गई तथा 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मलकापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बुलढाणा जिला अस्पताल में दाखिल किया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुनि अशोक रत्नपारखी, दसरखेड एमआईडीसी के पुलीस निरीक्षक, मलकापुर ग्रामीण पुलिस निरीक्षक एफ. सी. मिर्जा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी समेत घटनास्थल पर पहुंचकर मदद कार्य शुरू किया। उसी तरह हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व नगराध्यक्ष एड. हरीश रावल, अनिल गांधी, शिवसेना शहर प्रमुख गजानन ठोसर पहुंचे थे। घटनास्थल को पुलिस जिला अधीक्षक सुनील कडासने, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गवली, हाई-वे पुलिस मदद केंद्र के अधिकारी कर्मचारी, शहर यातायात शाखा के कर्मचारियों ने दोनों ओर से बाधित यातायात को सुचारू किया।

मृतकों में सभी हिंगोली जिला निवासी

ट्रैवल्स एमएच 28 08 9458 का चालक संतोष आनंदराव जगताप (38) निवासी भाडेगांव तहसील हिंगोली, राधाबाई सखाराम गाडे (50) निवासी जयपुर तहसील हिंगोली, अर्चना गोपाल घुलसे (30) निवासी लोहगांव तहसील हिंगोली, सचिन शिवाजी महाडे निवासी लोहगांव तहसील हिगोंली, शिवाजी धनाजी जगताप (55)निवासी भाडेगांव तहसील हिंगोली, कान्होपात्रा (गयाबाई) गणेश टेकाले निवासी सिंधीनाका तहसील जिला हिंगोली का समावेश हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

घायल यात्रियों के नाम

दोनों ट्रैवल्स में सवार संतोष भिकाजी जाधव (43) निवासी हिंगोली, बद्रीनाथ संभाजी कराले (33), बबीता एकनाथ कराले निवासी दिग्रज हिंगोली, गिरीजाबाई बद्रीनाथ कराले (50) निवासी दिग्रस हिंगोली, गंगाराम दत्तात्रय गीते(63)निवासी सिंधी नगर, महादेव संबा रणवले (40) निवासी खंडाला, भागवत पुंजाजी फालके (26) निवासी जयपुर वाड़ी हिंगोली, पार्वताबाई डोखले (35) निवासी सिंधी नाका, किसन नामाजी पसाटे (60), भगवान नारायण गीते (48) निवासी सिंधीनाका, द्वारकाबाई गजानन ढोकले (30), हनुमान संभाजी फालके (26) निवासी जयपुर वडी, राधानाथा रामभाऊ घुकसे (32) निवासी हिंगोली, मोनिका विष्णु खुले (30) निवासी लोहगांव, लीलाबाई एकनाथ आसोले (40) निवासी हिंगोली, गणेश शिवाजी जगताप (38), संगीता शैलेंद्र पोतदार (52)निवासी नागपुर, उज्ज्वला संजय नगराले (35) निवासी नागपुर, हर्षदा संजय नगराले (31) निवासी नागपुर, संजय किसन नगराले (60), मारुति पुंजाजी जाधव(60) निवासी हनापुरा चिखला, प्रगति दीपक शिंदे (23)निवासी नवनगर धुले, काशीराम महाजी गीते(60) निवासी सिंधी नगर, लक्ष्मीकांत सुभाष अशीलकर (20)निवासी अचलपुर ऐसे 20 से 25 यात्री घायल हुए हैं।

Tags:    

Similar News