रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती व “युवा दिवस” कार्यक्रम के अंतर्गत “सामूहिक सूर्य नमस्कार” कराया गया

  • स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर मनाया गया।
  • डॉ रत्नेश पांडे, विभागाध्यक्ष योग विभाग के निर्देशन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 12:21 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर मनाया गया। डॉ रत्नेश पांडे, विभागाध्यक्ष योग विभाग के निर्देशन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ रत्नेश पांडे ने सूर्य नमस्कार की जीवन में उपयोगिता के साथ ही योग के महत्व को सैद्धांतिक रूप से बतलाया।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण

इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापको एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन पैरामेडिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह द्वारा किया गया। डॉ पांडे द्वारा सभी लोगो को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पांडे ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

यह भी पढ़े -रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अनुसंधान रिपोर्ट पर तृतीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Tags:    

Similar News